कश्मीर में दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं में बैठेंगे 1.86 लाख विद्यार्थी

कश्मीर संभाग में दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा में 1.86 लाख विद्यार्थी बैठेंगे। इन परीक्षाओं के लिए 1702 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाओं को सुचारू रूप से करवाने के लिए 10212 लोगों का स्टाफ नियुक्त किया जाएगा।

By Edited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 02:41 AM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 03:01 AM (IST)
कश्मीर में दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं में बैठेंगे 1.86 लाख विद्यार्थी
कश्मीर में दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं में बैठेंगे 1.86 लाख विद्यार्थी

राज्य ब्यूरो, जम्मू : कश्मीर संभाग में दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा में 1.86 लाख विद्यार्थी बैठेंगे। इन परीक्षाओं के लिए 1702 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाओं को सुचारू रूप से करवाने के लिए 10212 लोगों का स्टाफ नियुक्त किया जाएगा। डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर बसीर अहमद खान ने कश्मीर संभाग के सभी डिप्टी कमिश्नरों से कहा है कि वे परीक्षाओं को सुचारू रूप से करवाने के लिए पर्याप्त प्रबंध करें। सभी परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लगाई जाएगी।

दसवीं कक्षा की परीक्षा 24 अक्टूबर से शुरू हो रही है जिसमें 55 हजार से अधिक विद्यार्थी बैठेंगे। इसके लिए 541 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। बारहवीं कक्षा की परीक्षा 25 अक्टूबर से शुरु हो रही है जिसमें 69 हजार विद्यार्थी बैठेंगे और इसके लिए 622 केंद्र बनाए गए है।

वहीं 11वी कक्षा की परीक्षा 26 अक्टूबर से शुरू होगी और इसमें 62 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए 539 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षाओं को सुचारू और पारदर्शिता के तरीके से करवाने के लिए प्रबंध किए गए है। 

chat bot
आपका साथी