जमात-ए-इस्लामी, अनुच्छेद 35ए से छेड़छाड़ के खिलाफ कश्मीर बंद, जनजीवन प्रभावित

अलबत्ता कुछ दो पहिया और निजी वाहन सड़कों पर चलते रहे। यातायात ठप रहने के चलते सरकारी कार्यालयों कमर्चािरयों की हाजिरी कम रही।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 06:08 PM (IST)
जमात-ए-इस्लामी, अनुच्छेद 35ए से छेड़छाड़ के खिलाफ कश्मीर बंद, जनजीवन प्रभावित
जमात-ए-इस्लामी, अनुच्छेद 35ए से छेड़छाड़ के खिलाफ कश्मीर बंद, जनजीवन प्रभावित

श्रीनगर, संवाद सहयोगी। जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी तथा अनुच्छेद 35-ए से कथित छेड़छाड़ करने की साजिश के विरोध में व्यापारिक संगठन कश्मीर इकनामिक एलायंस के आह्वान का मंगलवार को समूची वादी में असर देखने को मिला। वादी के अधिकांश व्यपारिक प्रतिष्ठान और निजी कायार्लय बंद रहे जबकि सड़कों पर सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही ठप रही।

अलबत्ता कुछ दो पहिया और निजी वाहन सड़कों पर चलते रहे। यातायात ठप रहने के चलते सरकारी कार्यालयों कमर्चािरयों की हाजिरी कम रही। इधर प्रशासन ने श्रीनगर के डाउनटाउन इलाकों समेत वादी के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर रखे थे। इससे बंद के दौरान दी के किसी भी हिस्से से किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नही मिली। बंद के आह्वान का अलगाववादी संगठनों ने भी समर्थन किया था।

वहीं वादी में व्यापारिक संगठन कश्मीर इकानामिक एलायंस ने मंगलवार को जमात-ए-इस्लामी के नेताओं व कायर्कतार्ओं की गिरफ्तायों के खिलाफ लालचौक में एक प्रदर्शन रैली निकाली। प्रदर्शनकािरयों ने हाथों में बैनर उठा रखे थे जिन पर अनुच्छेद 35 ए के समथर्न में नारे दर्ज थे, उठा रखे थे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर अनुच्छेद 35-ए के साथ किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ की गई तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

chat bot
आपका साथी