केरल में बचाव कार्य लगभग पूरा, अब राहत कार्य पर ध्यान : लुथरा

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : नौसेना के वाइस एडमिरल और फ्लैग आफिसर कमां¨डग इन चीफ वेस्टर्न नेवल क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 02:42 AM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 02:42 AM (IST)
केरल में बचाव कार्य लगभग पूरा, अब राहत कार्य पर ध्यान : लुथरा
केरल में बचाव कार्य लगभग पूरा, अब राहत कार्य पर ध्यान : लुथरा

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : नौसेना के वाइस एडमिरल और फ्लैग आफिसर कमां¨डग इन चीफ वेस्टर्न नेवल कमांडर गिरीश लुथरा ने सोमवार को कहा कि बाढ़ग्रस्त केरल में बचाव कार्य लगभग पूरा हो चुका है, अब राहत कार्य पर ध्यान दिया जा रहा है।

श्रीनगर में रंगरेथ स्थित सेना की जम्मू कश्मीर लाइट इनफेंट्री के रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित संबद्धता समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि केरल में दो सप्ताह पहले हमने बचाव कार्य शुरू किया था। पूरे ऑपरेशन को दिल्ली से डिफेंस क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप और नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नौसेना ने इस पूरे अभियान में मुख्य भूमिका निभाई है। बचाव कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है। अब पीड़ितों के पुनर्वास और राहत पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन इलाकों में भी पहुंच बनाई जा रही है, जो रह गए थे। बाढ़ में लापता लोगों को भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा। मौसम में बदलाव आया है। उम्मीद है बाकी एजेंसियों की मदद से जल्द हालात पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी