वादी में बंद से जनजीवन प्रभावित

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : वादी में अलगाववादी संगठनों के साझा मंच ज्वाइंट रजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल)

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Oct 2018 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 08 Oct 2018 06:46 PM (IST)
वादी में बंद से जनजीवन प्रभावित
वादी में बंद से जनजीवन प्रभावित

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : वादी में अलगाववादी संगठनों के साझा मंच ज्वाइंट रजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) के आह्वान पर सोमवार को बंद की कॉल का व्यापक असर देखने को मिला। बंद के कारण उत्तरी से दक्षिणी कश्मीर तक तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान और निजी कार्यालय बंद रहे, जबकि सड़कों से यातायात गायब रहा।

गौरतलब है कि निकाय चुनाव के पहले चरण के तहत श्रीनगर सहित वादी के अन्य जिलों में चुनाव होना था। जेआरएल ने पहले ही लोगों से चुनाव बहिष्कार और बंद का आह्वान किया था। बंद का पूरी वादी में व्यापक असर देखने को मिला। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया था कि सोमवार को वादी के किसी भी इलाके में प्रशासनिक पाबंदियां नहीं होंगी। सोमवार तड़के से ही श्रीनगर के डाउन-टाउन और अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए थे। स्थिति को भांपते हुए अधिकांश लोगों ने अपने घरों में ही रहने की प्राथमिकता दी।

वादी के अन्य जिलों बारामुला, बांडीपुर, कुपवाड़ा, बड़गाम, गांरदरबल, शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग व कुलगाम में भी बंद के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त होकर रह गया। प्रशासन ने एहतियातन बनिहाल-बारामुला रेल सेवा स्थगित कर दी। जबकि इंटरनेट सेवाओं की रफ्तार धीमी कर 4जी से 2जी कर दी गई।

chat bot
आपका साथी