जेआरएल ने किया मतदान के बहिष्कार का आह्वान

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : घाटी में सक्रिय अलगाववादी संगठनों के साझा मंच ज्वाइंट रजिस्टेंस लीडर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 07:10 PM (IST)
जेआरएल ने किया मतदान 
के बहिष्कार का आह्वान
जेआरएल ने किया मतदान के बहिष्कार का आह्वान

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : घाटी में सक्रिय अलगाववादी संगठनों के साझा मंच ज्वाइंट रजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) ने मंगलवार को लोगों से 10 अक्टूबर को होने जा रहे मतदान का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। इसके साथ ही संबंधित इलाकों में सिविल क‌र्फ्यू को कामयाब बनाने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि कट्टरपंथी सैयद अली शाह गिलानी, उदारवादी हुíरयत प्रमुख मीरवाइज मौलवी उमर फारूक और जेकेएलएफ चेयरमैन यासीन मलिक संयुक्त रूप से जेआरएल का नेतृत्व कर रहे हैं। इस बीच सैयद अली शाह गिलानी व मीरवाइज समेत सभी प्रमुख अलगाववादी नेताओं को पुलिस ने मंगलवार को भी उनके घरों में एहतियातन नजरबंद रखा। विभिन्न इलाकों में सक्रिय राष्ट्रविरोधी और शरारती तत्वों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया।

दूसरे चरण के मतदान के तहत 10 अक्टूबर को कश्मीर संभाग में लंगेट, सुंबल, कुंजर वत्रगाम, चरार ए शरीफ, बीरवाह, मागाम, यारीपोरा, फ्रिसल, अनंतनाग और बिजबिहाड़ा नगर निकायों के अलावा श्रीनगर नगर निगम के 20 वार्डो में मतदान होने जा रहा है। अलगाववादियों ने निकाय व पंचायत चुनावों को कश्मीर पर भारत के कब्जे को सही ठहराने की नई दिल्ली की साजिश करार देते हुए इसके बहिष्कार का आह्वान किया है।

जेआरएल ने मंगलवार दोपहर कश्मीर में चुनाव बहिष्कार के आह्वान को दोहराते हुए लोगों से कहा कि जहां भी मतदान है, वहां लोग अपने कारोबार पूरी तरह बंद रखें और सिविल क‌र्फ्यू लागू करें। इसके अलावा अपने इलाकों में चुनावों के खिलाफ रैलियां भी निकालें।

chat bot
आपका साथी