भारी हिमपात से मुगल रोड और श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद

जागरण न्यूज नेटवर्क श्रीनगर जम्मू कश्मीर में बुधवार को मौसम ने करवट बदली और गुलमर्ग व सोन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 07:16 AM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 06:30 AM (IST)
भारी हिमपात से मुगल रोड और श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद
भारी हिमपात से मुगल रोड और श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद

जागरण न्यूज नेटवर्क, श्रीनगर :

जम्मू कश्मीर में बुधवार को मौसम ने करवट बदली और गुलमर्ग व सोनमर्ग समेत सभी उच्चपर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई। भारी हिमपात से जम्मू संभाग के राजौरी-पुंछ जिले को कश्मीर से जोड़ने वाला मुगल रोड़ और श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद हो गया है। इससे लद्दाख से सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है। अलबत्ता, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू है। इस बीच, श्रीनगर में बारिश जारी रही। इसका असर जम्मू में भी नजर आया और दिनभर बादल छाए रहे। कुछ जगह हल्की बूंदाबादी भी हुई। मौसम में आए इस बदलाव से राज्य में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आठ नवंबर तक मौसम के मिजाज तीखे रहेंगे। इस दौरान बर्फबारी व बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है।

कश्मीर में कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था। मंगलवार देर रात वादी में अधिकांश इलाकों में तेज हवा व बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। बुधवार तड़के मौसम के मिजाज और बिगड़ गए और ऊपरी इलाकों में हिमपात शुरू हो गया। गुलमर्ग में सात इंच, अफरवट में डेढ़ फीट, सोनमर्ग में डेढ़ फुट, साधनाटॉप में दो फुट और महागुंसटॉप में भी दो फुट बर्फ रिकॉर्ड की गई। देर शाम तक यह सिलसिला जारी था। मौजूदा सर्दियों में वादी के उच्चपर्वतीय इलाकों में यह चौथा हिमपात है। इस बीच, श्रीनगर में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस नीचे 8.2 व न्यूनतम 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हिमस्खलन की चेतावनी, लोगों को सावधान रहने की सलाह :

कश्मीर के उच्चपर्वतीय इलाकों बांडीपोरा, बारामुला, कुपवाड़ा, गांदरबल, बड़गाम, अनंतनाग व शोपियां में प्रशासन ने हिमस्खलन की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। साथ ही प्रशासन ने उक्त इलाकों में सड़कों से बर्फ हटाने के लिए मशीनों को तैयार रखा है। इन इलाकों में बिजली व पानी की आपूर्ति भी सुचारू रखने के प्रबंध किए गए हैं। बर्फबारी से मुगल रोड़ बंद :

राजौरी-पुंछ को कश्मीर से जोड़ने वाले मुगल रोड़ पर मंगलवार रात पीर की गली से लेकर छत्तापानी तक जमकर बर्फबारी हुई। इस 15 किलोमीटर मार्ग पर प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग की टीम को बर्फ हटाने के कार्य में लगा रखा है, लेकिन लगातार हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। इससे राजौरी व पुंछ दोनों जिलों का संपर्क कश्मीर घाटी से कट गया है। बर्फबारी के कारण रात को फंसे सभी ट्रकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। लोक निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कमलजीत का कहना है कि मार्ग पर 15 किलोमीटर तक बर्फ को हटाया गया था, लेकिन उसके बाद फिर से बर्फ गिरने व बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। उसके बाद फिर से बर्फ जम गई है और फिसलन भी काफी हो चुकी है। अब मौसम के साफ होने पर ही बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी