पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जैश के 4 आइईडी एक्सपर्ट दबोचे, पुलवामा में बड़े धमाके की तैयारी में थे

पुलिस अधिकारियों को अपने तंत्र से पता चला कि शारिक अहमद विदेशी आतंकियों के संपर्क में है। वह पुलवामा में बड़े धमाके को अंजाम देने की तैयारी में लगा है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 04:23 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:51 PM (IST)
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जैश के 4 आइईडी एक्सपर्ट दबोचे, पुलवामा में बड़े धमाके की तैयारी में थे
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जैश के 4 आइईडी एक्सपर्ट दबोचे, पुलवामा में बड़े धमाके की तैयारी में थे

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। कश्मीर में आतंकवाद की जड़ें काटने में लगी जम्मू-कश्मीर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलवामा में पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के चार आइईडी एक्पर्ट आतंकियों को दबोच लिया है। इन आतंकियों के पकड़े जाने से जहां आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद को बड़ा झटका लगा है, वहीं आतंकियों द्वारा आने वाले दिनों में रची जा रही बड़ी साजिश का भी भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए ये आतंकी सैन्य काफिलों को आइईडी बम धमाकों के जरिए निशाना बनाने की विभिन्न साजिशों में लिप्त थे। गिरफ्तारी के दौरान इनसे आपत्तिजनक साजो-सामान भी मिला है।

अरिहाल धमाके की जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों को अपने तंत्र से पता चला कि शारिक अहमद विदेशी आतंकियों के संपर्क में है। वह पुलवामा में बड़े धमाके को अंजाम देने की तैयारी में लगा है। पुलिस ने शारिक की गतिविधियों की निगरानी करते हुए उसे बीती रात पकड़ लिया। शारिक ने पूछताछ अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि वह जैश के आतंकियों के साथ संपर्क में है। वह उनके लिए कई तरह के काम करता है। उसने जैश के कहने पर मॉड्यूल बना रखा है जो आइईडी बनाने और लगाने का काम करता है। शारिक ने तीन अन्य साथियों आकिब अहमद, अदिल अहमद मीर व उवैस अहमद के नाम बताए। तीनों को अलग-अलग छापों में पकड़ा।

पुलवामा पुलिस स्टेशन में चारों से पूछताछ की जा रही है। चारों ने पुलवामा में सक्रिय जैश व लश्कर के कई विदेशी आतंकियों के बारे में सुराग उपलब्ध कराए हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अभी जांच जारी है। जून में हुए आइईडी धमाके में दो सैन्यकर्मी शहीद व एक दर्जन अन्य जख्मी हुए थे।

chat bot
आपका साथी