आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू कश्मीर में एनआइए के छापे

आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू कश्मीर में एनआइए ने छापेमारी की।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 07 Sep 2017 10:28 AM (IST) Updated:Thu, 07 Sep 2017 05:11 PM (IST)
आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू कश्मीर में एनआइए के छापे
आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू कश्मीर में एनआइए के छापे

श्रीनगर, [राज्य ब्यूरो] । एनआईए ने  कश्मीर में आतंकी व अलगाववादी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान व अन्य खाड़ी देशों से होने वाली फंडिंग के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए वीरवार को वरिष्ठ हुर्रियत नेता व अंजुमन ए शरियां ए शिया के अध्यक्ष आगा सईद हसन बडगामी के घर छापा मारा हुर्रियत कांफ्रेंस के किसी बड़े नेता के घर एनआईए का यह पहला छापा है। आज सुबह चार बजे एनआईए ने कश्मीर में चार शहरों श्रीनगर, बडगाम, कुपवाड़ा और अनंतनाग में नौ जगहों पर छापेमारी शुरू की जो अभी तक जारी है।

एनआइए ने बुधवार को कश्मीर में छापों के दौरान तीन व्यापारियों को भी हिरासत में लिया है। इनमें इमरान काउसा, खुर्शीद अहमद और हिलाल अहमद खान शामिल हैं। खुर्शीद की कोखर बाजार में वसीम इंटरप्राइजेज की दुकान है, जबकि हिलाल फल व्यापारी है, जो क्रॉस एलओसी व्यापार से जुड़ा है। उसका एक भाई जम्मू-कश्मीर पुलिस में अधिकारी है।

यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि आगा सईद हसन कश्मीर में शिया समुदाय के प्रमुख मजहबी नेताओं में एक हैं। व हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों गुटों मीरवाईज और गिलानी दोनों के साथ बहुत घनिष्ठ संबंध रखते हैं। 

कटटरपंथी विचारधारा वाले आगा सईद हसन बडगामी शुरू में कटटरपंथी सईद अली शाह गिलानी के साथ थे,लेकिन बाद में उन्होंने मीरवाईज मौलवी उमर फारुक के नेतृत्व वाले गुट का दामन थामा। लेकिन तीन साल पहले वह फिर गिलानी गुट में शामिल हो गए थे। गत रोज जामिया मस्जिद में मीरवाईज मौलवी उमर फारुक की अध्यक्षता में हुई विभिन्न अलगाववादी दलों की बैठक में उन्होंने गिलानी गुट का प्रतिनिधित्व किया था। 

खबर के लिखे जाने तक बडगामी के घर में एनआईए की टीम द्वारा तलाशी ली जा रही थी। यहां यह बताना भी असंगत नहीं होगा कि आगा हसन बडगामी राज्य में मुख्यधारा की सियासत करने वाली नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी में भी पूरी पैठ रखते हैं। नेकां के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री आगा सईद रुहैल्ला उनके निकट संबंधी हैं। आगा सईद हसन बडगामी के प्रभाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुलमर्ग सडक़ पर जब फलाईओवर बना तो उनके पुत्र के शोरुम के लिए फलाईओवर से सीधा रास्ता बनाया गया था। 

 यह भी पढें:आतंकी फंडिंग मामले में एनआइए के छापे, देखें तस्वीरें :

 J&K: NIA raid at residence of Hurriyat's Aga Hassan in Budgam District. pic.twitter.com/6aOO5zlQxr
— ANI (@ANI) September 7, 2017

chat bot
आपका साथी