Jammu-Kashmir: श्रीनगर में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज करेंगे भूमि पूजन

अनुच्छेद-370 की बेड़ियों से मुक्ति के बाद जम्मू-कश्मीर अब विश्वभर के निवेशकों और उद्योगपतियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश का सबसे बड़ा (पांच लाख वर्ग फुट) शॉपिंग मॉल श्रीनगर में बनने जा रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sun, 19 Mar 2023 02:49 AM (IST) Updated:Sun, 19 Mar 2023 06:04 AM (IST)
Jammu-Kashmir: श्रीनगर में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज करेंगे भूमि पूजन
Jammu-Kashmir: श्रीनगर में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल (फाइल फोटो)

श्रीनगर, जागरण ब्यूरो। अनुच्छेद-370 की बेड़ियों से मुक्ति के बाद जम्मू-कश्मीर अब विश्वभर के निवेशकों और उद्योगपतियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। पर्यटन, स्वास्थ्य सेवा एवं चिकित्सा, कृषि, मनोरंजन समेत विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए दुनियाभर के पूंजीपति सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश का सबसे बड़ा (पांच लाख वर्ग फुट) शॉपिंग मॉल श्रीनगर में बनने जा रहा है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे भूमि पूजन

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को इसका भूमि पूजन करेंगे। इस शॉपिंग मॉल को दुबई का एम्मार समूह बना रहा है। सिर्फ यही नहीं, रविवार को श्रीनगर में डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआइसीसी) में भारत और संयुक्त अरब अमीरात के निवेशकों का एक सम्मेलन (इंडिया-यूएई इनवेस्टर्स मीट) भी होगा। इसका भी उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उद्घाटन करेंगे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर में निवेश को लेकर चर्चा की जाएगी और कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर भी हो सकते हैं।

सरकार ने 70 हजार करोड़ रुपये के निवेश का रखा लक्ष्य

बता दें कि लगातर सुधरते हालात के बीच सरकार ने जम्मू-कश्मीर में 70 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। श्रीनगर के सेमपोरा में बनने जा रहे शॉपिंग मॉल में आबु धाबी स्थित लुलु समूह भी एक हायपर मार्किट बनाएगा। लुलु समूह की पश्चिमी एशयाई देशों में सुपर मार्केट की एक श्रृंखला है। जनवरी 2022 में रियल इस्टेट क्षेत्र की दुबई की दिग्गज कंपनी एम्मार समूह ने श्रीनगर में एक शापिंग मॉल के निर्माण के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ समझौता किया था।

जम्मू-कश्मीर में 19 हजार करोड़ के निवेश का है प्रस्ताव

यह समझौता दिसंबर 2021 में हुए रियल इस्टेट शिखर सम्मेलन का एक हिस्सा है। इस सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर में 19 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव से संबधित 39 एमओयू तय हुए थे। इनमें से 20 एमओयू आवासीय सेक्टर, सात व्यावसायिक सेक्टर में, चार हास्पिटैलिटी और तीन बुनियादी ढांचागत योजनाओं से संबंधित हैं।

chat bot
आपका साथी