जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों व सेना के बीच मुठभेड़ जारी, तीन आतंकियों के होने की जानकारी

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के यारवान इलाके के वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ जारी है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 03:32 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 03:32 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों व सेना के बीच मुठभेड़ जारी, तीन आतंकियों के होने की जानकारी
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों व सेना के बीच मुठभेड़ जारी, तीन आतंकियों के होने की जानकारी

श्रीनगर, एएनआई। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के यारवान इलाके के वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। फिलहाल सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा है। 

जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के शोपियां के यारवान के वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सेना की संयुक्त टीम के बीच यह मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादी घिर गए हैं। फिलहाल आतंकियों की तलाश जारी है। 

जानकारी हो कि इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के शोपियां पुलिस थाने पर सोमवार की रात आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। हालांकि, ग्रेनेड थाने की बाउंड्री से गिरकर फट गया। इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। हमले के तत्काल बाद इलाके की घेराबंदी कर सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया।

वहीं, दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों द्वारा किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल पीडीपी कार्यकर्ता मोहम्मद जमाल भट (65) ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (स्किम्स) में सोमवार को दम तोड़ दिया। जमाल पर रविवार शाम को आतंकियों ने कुलगाम के जंगलपोरा स्थित उसके घर में दाखिल होकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें उसे कई गोलियां लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी