जम्‍मू-कश्‍मीर: कारवान-ए-अमन बस सेवा छठे सप्ताह भी निलंबित

जम्मू कश्मीर और गुलाम कश्मीर के बीच रिश्तों की नई इबारत लिख रही क्रॉस एलओसी बस सेवा कारवान-ए-अमन सोमवार को छठे सप्ताह भी निलंबित रही।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 10:18 AM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 10:18 AM (IST)
जम्‍मू-कश्‍मीर: कारवान-ए-अमन बस सेवा छठे सप्ताह भी निलंबित
जम्‍मू-कश्‍मीर: कारवान-ए-अमन बस सेवा छठे सप्ताह भी निलंबित
श्रीनगर , राज्य ब्यूरो। जम्मू कश्मीर और गुलाम कश्मीर के बीच रिश्तों की नई इबारत लिख रही क्रॉस एलओसी बस सेवा कारवान-ए-अमन सोमवार को छठे सप्ताह भी निलंबित रही। यह बस सेवा श्रीनगर से गुलाम कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच प्रत्येक सोमवार को उपलब्ध होती है।

इसमें सिर्फ एलओसी के दोनों तरफ बसे परिवारों के सदस्य ही परमिट के आधार पर सफर कर सकते हैं।अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में उड़ी सेक्टर में अमन कमान सेतु पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है। उसकी मरम्मत का काम जारी है।

इसलिए बस सेवा को स्थगित रखा गया है। मरम्मत कार्य पूरा होते ही कारवान-ए-अमन बस सेवा जो उड़ी के रास्ते श्रीनगर से गुलाम कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद के लिए है, बहाल कर दी जाएगी। बस सेवा स्थगित होने के कारण जो लोग एलओसी के आर-पार नहीं जा पाए हैं, उन्हें अगली बस सेवा में भेजा जाएगा। 

chat bot
आपका साथी