एलओसी पर घुसपैठ कर रहे तीन आतंकी गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो, जम्मू : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टंगडार सेक्टर में गुलाम कश्मीर से घ्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 01:43 AM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 01:43 AM (IST)
एलओसी पर घुसपैठ कर  रहे तीन आतंकी गिरफ्तार
एलओसी पर घुसपैठ कर रहे तीन आतंकी गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो, जम्मू : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टंगडार सेक्टर में गुलाम कश्मीर से घुसपैठ कर रहे तीन आतंकवादियों को सेना ने नियंत्रण रेखा पर काबू कर लिया। तीनों ने गुलाम कश्मीर में आतंकी कैंपों में हथियार चलाने का प्रशिक्षण लिया है। करनाह थाने में तीनों से पूछताछ की जा रही है।

टंगडार सेक्टर के करनाह में नियंत्रण रेखा की सुरक्षा में तैनात 17 बिहार रेजीमेंट ने तीन आतंकियों के घुसपैठ करने के संदेश को पकड़ा। इसके बाद सेना के जवान अलर्ट हो गए। उन्होंने घुसपैठ करते ही बनकोट, बांडीपोरा के रहने वाले इन तीनों आतंकवादियों को घेर लिया। इसके बाद तीनों को काबू कर लिया। तीनों की पहचान वकील अहमद डार, सज्जाद अहमद ख्वाजा और मोहम्मद शफी भट के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों को पुलिस स्टेशन करनाह के हवाले कर दिए गए हैं। तीनों की तलाशी लेने के दौरान उनसे हथियार और गोला बारूद नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार तीनो आतंकवादी पिछले साल नियंत्रण रेखा पार कर ट्रे¨नग के लिए गए थे। पुलिस पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि तीनों आतंकवादी आतंकवादी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन और हिजबुल मुजाहिदीन के हैं। पुलिस ने तीनों से पूछताछ जारी रखी है।

chat bot
आपका साथी