एनआइए ने जैश के दो आतंकियों को सात दिन की रिमांड पर लिया

संवाद सहयोगी श्रीनगर राष्ट्रीय जाच एजेंसी (एनआइए) ने कुछ समय पूर्व जन सुरक्षा अधिनियम के तहत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 05:45 AM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 06:44 AM (IST)
एनआइए ने जैश के दो आतंकियों को सात दिन की रिमांड पर लिया
एनआइए ने जैश के दो आतंकियों को सात दिन की रिमांड पर लिया

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : राष्ट्रीय जाच एजेंसी (एनआइए) ने कुछ समय पूर्व जन सुरक्षा अधिनियम के तहत कोट भलवाल जेल जम्मू में बंद जैश-ए-मुहम्मद के दो आतंकियों को पूछताछ के लिए वीरवार को सात दिन की रिमांड पर लिया है।

दोनों आतंकियों की पहचान तनवीर उर्फ तनवीर अहमद गनेई (29) और बिलाल अमीर (23) उर्फ बिलाल अहमद मीर के रूप में हुई है। एनआइए के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आतंकियों को एनआइए की विशेष अदालत के समक्ष पेश कर सात दिन की रिमाड पर लिया गया है। ये दोनों जैश-ए-मुहम्मद के नेटवर्क को कश्मीर में मजबूत बनाने और उसके लिए नए आतंकियों की भर्ती के प्रयास में जुटे थे। इसके अलावा ये कई आतंकी गतिविधियों में भी शामिल रहे हैं।

एनआइए को दोनों के बारे में जानकारी सज्जाद अहमद नामक एक अन्य जैश आतंकी ने दी थी। सज्जाद को कुछ समय पूर्व ही गिरफ्तार किया गया था। सज्जाद वीरवार को रिमांड पर लिए गए दोनों आतंकियों के साथ वाट्सएप के जरिये संपर्क में रहता था। ये आतंकियों के लिए पैसे का बंदोबस्त करने, आतंकी हमलों की रूपरेखा तैयार करने और आतंकियों विशेषकर जैश के लिए ठिकानों का बंदोबस्त भी करते थे।

chat bot
आपका साथी