कारगिल मे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज

कारगिल मे सोमवार को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज हुआ। फिल्म फेस्टिवल मे 29 देशो की 85 वृलाचित्र का प्रदर्शन किया जाएगा।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 22 Aug 2017 02:31 PM (IST) Updated:Tue, 22 Aug 2017 02:31 PM (IST)
कारगिल मे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज
कारगिल मे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज

जम्मू, [ जागरण संवाददाता] । कारगिल मे सोमवार को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज हुआ। फिल्म फेस्टिवल मे 29 देशो की 85 वृलाचित्र का प्रदर्शन किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के चेयरमैन हाजी इनायत अली ने फेस्टिवल का उद्घाटन किया। उन्होने इस मौके पर युवा निर्देशको व फिल्म उद्योग से जुड़े युवाओ से कमर्शियल सिनेमा के साथ न बंध कर सामाजिक, सांस्कृतिक व कला फिल्मो के निर्माण का आह्वान किया।

फिल्म फेस्टिवल का आयोजन डीबीजी फिल्म मुंबई लद्दाख ऑटोनामस हिल डेवलपमेट काउंसिल और कारगिल एंड स्टूडेट एजूकेशनल मूवमेट ऑफ कारगिल के सहयोग से सईद मेहदी मेमोरियल हॉल कारगिल मे किया जा रहा है। यह फेस्टिवल तीन दिनो तक चलेगा। इस मौके पर लद्दाख ऑटोनामस हिल डेवलपमेट काउंसिल के चीफ एग्जिक्यूटिव काउंसलर काचू अहमद अली खान व विधायक कारगिल असगर अली विशेष मेहमान थे।


यह भी पढ़ेंः आम लोगों को मुखबिरी संदेह में मौत के घाट उतार अपनी खीझ मिटा रहे आतंकी

chat bot
आपका साथी