लोगों को बताए देसी इलाज के फायदे

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : देसी इलाज को लोकप्रिय बनाने और लोगों को इसके फायदों के बारे में बताय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Dec 2018 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 07:01 PM (IST)
लोगों को बताए देसी इलाज के फायदे
लोगों को बताए देसी इलाज के फायदे

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : देसी इलाज को लोकप्रिय बनाने और लोगों को इसके फायदों के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन यूनानी मेडिसन नई दिल्ली ने रीजनल रिसर्च इंस्टिचूट ऑफ यूनानी मेडिसन श्रीनगर व नेशनल मेडिसनल प्लांट्स बोर्ड ने संयुक्त तौर पर 'इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स' विषय पर कश्मीर विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला की।

कार्यशाला का उद्घाटन आयुष मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव प्रमोद कुमार पाठक ने किया। कार्यशाला के दौरान उन्होंने लोगों को देसी इलाज, इसके फायदों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने देसी इलाज को लोकप्रिय बनाने के लिए राज्य में कई आयुष केंद्र खोल हैं, जिनकी सुविधाओं का लोगों को लाभ उठाना चाहिए।

कार्यशाला में लोगों के अलावा अब्दुल कबीर डार (कमिश्नर फूड एंड सेफ्टी, गवर्नमेंट ऑफ जेएंडके), डॉ. मोहम्मद ताहिर (एडवाइजर यूनानी मेडिसन, आयुष मंत्रालय भारत सरकार) तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी