टंगडार में घुसपैठ की कोशिश विफल

सैन्याधिकारियों ने उसी समय अग्रिम इलाकों में गश्त व नाके पर तैनात जवानों को घुसपैठ की आशंका का अलर्ट जारी कर दिया। सूत्रों ने बताया कि एक अग्रिम नाके पर तैनात जवानों ने स्वचालित हथियारों से लैस घुसपैठियों के एक दल को भारतीय इलाके की तरफ बढ़ते देखा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 10:13 AM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 10:13 AM (IST)
टंगडार में घुसपैठ की कोशिश विफल
टंगडार में घुसपैठ की कोशिश विफल

जवाबी कार्रवाई में एक से दो घुसपैठियों के घायल या मारे जाने की आशंका राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे टंगडार (कुपवाड़ा) सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए जंगबंदी के उल्लंघन के बीच आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की। इसे सेना के जवानों ने नाकाम बना दिया। सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को नीलम घाटी में भारी नुकसान भी पहुंचा है।

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को देर रात एलओसी के पार नीलम घाटी में बैठे पाकिस्तानी सैनिकों ने टंगडार सेक्टर में भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी शुरू कर दी। यह गोलाबारी करीब आधा घंटे तक जारी रही। इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। पाकिस्तानी गोलाबारी के ट्रेंड का आकलन करते हुए संबंधित सैन्याधिकारियों ने उसी समय अग्रिम इलाकों में गश्त व नाके पर तैनात जवानों को घुसपैठ की आशंका का अलर्ट जारी कर दिया। सूत्रों ने बताया कि एक अग्रिम नाके पर तैनात जवानों ने स्वचालित हथियारों से लैस घुसपैठियों के एक दल को भारतीय इलाके की तरफ बढ़ते देखा। नाका पार्टी ने आसपास की चौकियों को सूचित करते हुए घुसपैठियों को ललकारा। जवानों की ललकार सुनते ही घु़सपैठियों ने फायरिग कर दी और वापस गुलाम कश्मीर की तरफ भागे। भारतीय सेना के जवानों ने भी उन पर जवाबी फायर किया। अलबत्ता, घुसपैठिए वापस भाग रहे। सूत्रों ने बताया कि वापस भागे घुसपैठियों में एक या दो गंभीर से जख्मी होने या मारे जाने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता। पाकिस्तान को भारी नुकसान की सूचना

सूत्रों ने बताया कि घु़सपैठियों को फंसते देख पाकिस्तानी सैनिकों ने दोबारा भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी की। इस पर भारतीय जवानों ने भी जवाबी प्रहार करते हुए नीलम घाटी में पाकिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद ही पाकिस्तानी बंदूकें खामोश हो गई। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी में भारतीय सेना को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन नीलम घाटी में भारी नुकसान की सूचना है।

chat bot
आपका साथी