बिला हेलमेट पहने पेट्रोल पंप से नहीं मिलेगा ईधन

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : अगर श्रीनगर या इससे सटे इलाके में आप बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 12:30 AM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 12:30 AM (IST)
बिला हेलमेट पहने पेट्रोल 
पंप से नहीं मिलेगा ईधन
बिला हेलमेट पहने पेट्रोल पंप से नहीं मिलेगा ईधन

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : अगर श्रीनगर या इससे सटे इलाके में आप बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चला रहे हैं तो फिर आपको किसी पेट्रोल पंप से अपने वाहन के लिए ईधन नहीं मिलेगा। अगर कोई पंप मालिक ईधन देगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तय है। जिला मजिस्ट्रेट ने हेलमेट न पहनने वाले दुपहिया चालकों को ईधन देने पर रोक लगा दी है।

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सईद आबिद रशीद ने आदेश जारी कर जिला श्रीनगर में सभी पेट्रोल पंप मामलों को निर्देश दिया है कि वह हेलमेट न पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दें। अगर किसी पेट्रोल पंप मालिक ने इस निर्देश की अवहेलना की तो उसके खिलाफ कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट के मुताबिक, अधिकांश सड़क हादसे जिनमें दुपिया वाहन लिप्त हैं, की जांच में पाया गया है कि उनके चालक बिना हेलमेट थे। इसलिए लोगों को हेलमेट पहन दुपहिया वाहन चलाने के प्रति जागरूक करने और बिना हेलमेट होने वाले हादसों में कमी लाने के लिए ही यह कदम उठाया गया है।

chat bot
आपका साथी