पूर्व पर्यटन मंत्री के घर पर ग्रेनेड हमला

राज्य ब्यूरो श्रीनगर आतंकियों ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में नेशनल कांफ्रेंस की वरिष्ठ नेता और पूर्व पर्यटन मंत्री सकीना इट्टु के घर पर यूबीजीएल ग्रेनेड से हमला किया लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 05:28 AM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 05:28 AM (IST)
पूर्व पर्यटन मंत्री के घर पर ग्रेनेड हमला
पूर्व पर्यटन मंत्री के घर पर ग्रेनेड हमला

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : आतंकियों ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में नेशनल कांफ्रेंस की वरिष्ठ नेता और पूर्व पर्यटन मंत्री सकीना इट्टु के घर पर यूबीजीएल ग्रेनेड से हमला किया, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ। सुरक्षाबलों ने हमले में लिप्त आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया है।

जानकारी के अनुसार, कुलगाम के दमहाल हांजीपोरा में स्थित सकीना इट्टु के मकान पर आतंकियों ने दोपहर बाद ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड मकान के बाहरी हिस्से में गिरा और जोरदार धमाके के साथ फट गया। इससे मकान के बाहर एक टंकी के क्षतिग्रस्त होने के अलावा वहां सूखी घास भी जल गई, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पुलिस अधिकारियों से जब इस हमले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है। धमाके के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है।

chat bot
आपका साथी