Grenade Attack In Anantnag: जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के लाल चौक पर ग्रेनेड हमला, दो जवान घायल

Grenade Attack In Anantnag जम्मू-कश्मीर में बुधवार को अनंतनाग के लाल चौक इलाके ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। सर्च ऑपरेशन जारी है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 09:18 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 09:57 PM (IST)
Grenade Attack In Anantnag: जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के लाल चौक पर ग्रेनेड हमला, दो जवान घायल
Grenade Attack In Anantnag: जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के लाल चौक पर ग्रेनेड हमला, दो जवान घायल

श्रीनगर, एएनआइ। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को अनंतनाग के लाल चौक इलाके ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हमले के बाद क्षेत्र को बंद कर दिया गया है। सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं, जम्मू संभाग के पुंछ जिले के देगवार व माल्टी सेक्टर में पाक सेना ने भारी गोलाबारी की। बुधवार शाम पाक सेना ने पहले सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया। जब भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो पाक सेना ने रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर मोर्टार दागने शुरू कर दिए।  सूत्रों का कहना है कि इस गोलाबारी की आड़ में पाक सेना आतंकियों के दल को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने का प्रयास कर रही है, जिसे सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवान सफल नहीं होने दे रहे हैं। भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

 

इधर, उत्तरी कश्मीर के लोलाब (कुपवाड़ा) में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले की बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है। हमले की फिराक में बैठे हिजबुल मुजाहिदीन को एक आतंकी को मंगलवार की देर रात दबोच लिया गया है। यह आतंकी कुछ दिनों पहले ही घर से गायब हुआ था। पुलिस को 15 दिन पहले सूचना मिली थी कि लोलाब के कंठपोरा सोगाम का रहने वाला अल्ताफ अहमद बट हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों के संपर्क में है। तब वह बतौर ओवरग्राउंड वर्कर काम कर रहा था और जल्द ही आतंकी संगठन में पूरी तरह सक्रिय होने वाला था।

पुलिस ने उसकी निगरानी की और पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वह घर से फरार हो गया। पुलिस ने उसके परिचितों और दोस्तों से जानकारी जुटाकर उसे पकड़ने का अभियान चलाया। उसके मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले गए। इस दौरान पता चला कि वह कंठपोरा और लोलाब में जल्द ही किसी जगह सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला करने वाला है। इस पर सुरक्षाबलों ने उसका पता करने के लिए दोबारा उसके परिजनों से संपर्क किया। इसी बीच, मंगलवार की रात एक ठिकाने से पुलिस ने सेना ने मिलकर उसे दबोच लिया।

chat bot
आपका साथी