सीआरपीएफ शिविर पर आतंकी हमला

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : रमजान में सुरक्षाबलों की ओर से एकतरफा युद्धविराम का सकारात्मक जवाब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 11:33 PM (IST)
सीआरपीएफ शिविर पर आतंकी हमला
सीआरपीएफ शिविर पर आतंकी हमला

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : रमजान में सुरक्षाबलों की ओर से एकतरफा युद्धविराम का सकारात्मक जवाब देने के बजाय अपनी गतिविधियों में तेजी ला रहे आतंकियों ने वीरवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी के बरारीपोरा स्थित सीआरपीएफ के शिविर पर ग्रेनेड से हमला किया।

हमले में शिविर में मौजूद जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन शिविर के बाहर मौजूद चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान छेड़ दिया है। यह हमला वीरवार रात करीब सवा दस बजे हुआ। आतंकी हमले का निशाना बना शिविर सीआरपीएफ की 161वीं वाहिनी का है और यह डाउन-टाउन में सफाकदल के अंतर्गत बरारीपोरा में है। बताया जाता है कि आतंकियों ने शिविर पर निकटवर्ती गली से ग्रेनेड फेंका, लेकिन ग्रेनेड शिविर के बाहरी परिसर में स्थित संतरी पोस्ट की दीवार से टकराते हुए सड़क पर गिरा और जोरदार धमाके के साथ फट गया। इससे शिविर के भीतर मौजूद जवानों को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन शिविर के बाहर सड़क पर खड़े चार नागरिक वाहन क्षतिग्रस्त हे गए। इनमें एक स्कूल बस, एक सैंट्रो कार और दो ऑटो रिक्शा हैं।

सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि ग्रेनेड हमले के फौरन बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया। पुलिस की मदद से कुछ संदिग्ध मकानों की तलाशी भी ली गई है, लेकिन ग्रेनेड फेंकने वाले आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला है। तलाशी अभियान जारी है।

गौरतलब है कि रमजान में जंगबंदी का एलान होने के बाद श्रीनगर शहर में यह तीसरी आतंकी वारदात और पहला ग्रेनेड हमला है। इससे पहले दो बार आतंकी अपनी उपस्थिति का अहसास जताते हुए हथियार लूट की दो वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

chat bot
आपका साथी