J&K: अनंतनाग के वाटरीगाम में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को किया ढेर

क्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड में चार आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sun, 15 Mar 2020 12:03 PM (IST) Updated:Sun, 15 Mar 2020 03:19 PM (IST)
J&K: अनंतनाग के वाटरीगाम में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को किया ढेर
J&K: अनंतनाग के वाटरीगाम में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को किया ढेर

जम्मू, जेएनएन। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड में चार आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सुरक्षा बलों की यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है कि एक साथ चार आतंकवादियों को मार गिराया गया है। अनंतनाग में हुई इस मुठभेड़ के बाद अनंतनाग और कुलगाम में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। मारे गए आतंकवादियों की पहचान गुलगाम के सोपाट गांव निवासी मुजफ्फर अहमद और उमर अहमद के रूप में हुई है जबकि अन्य दो की पहचान तारीगाम गांव के गुलजार अहमद और कुलगाम के तेंगबल फ्रिसल गांव के सज्जाद अहमद के रूप में हुई है। मुजफ्फर, उमर आैर सज्जाद का संबंध लश्कर ए तायबा से था जबकि गुलजार जैश ए मोहम्मद से था। मुजफ्फर आैर गुलजार लश्कर आैर जैश के एरिया कमांडर थे।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में चार आतंकवादियों को मार गिराया है। यह जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अनंतनाग के वाटरीगाम में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। आतंकवादियों के कब्जे से भारी तादाद में हथियार आैर आपत्तिजनक सामान जब्त हुए हैं।

सुरक्षा बलों ने सबसे पहले छिपे आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। इसके जवाब में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दी। सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल, स्पेशल आपरेशन ग्रुप और  सीआरपीएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों पर धावा बोल दिया। कुछ ही समय के उपरांत आतंकवादियों की ओर से फायरिंग की आवाज आना बंद हो गई।सुरक्षा बल धीरे धीरे आगे बढ़ते गए और आतंकवादियों के छिपे ठिकाने के पास जाकर चार आतंकवादियों के शव बरामद किए। इस मुठभेड़ के बाद भी पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की हुई है और क्षेत्र में सघन्न तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

लश्कर ए तैयबा के एक सक्रिय कार्यकर्ता गिरफ्तार

इससे पहले 9 मार्च को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था। रेबेने ख्वाजापोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ हुई थी। सेना, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस को आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने रेबन ख्वाजापोरा में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से फायरिंग चली। इस दौरान दो आतंकी ढेर हो गए। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर सुरक्षाबलों ने लश्कर ए तैयबा के एक सक्रिय कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की आवाजाही को लेकर मिली सूचना पर सुरक्षा बलों ने राजमार्ग पर कुलगाम के मालपोरा में एक स्थान पर नाकेबंदी की थी। 

लश्कर के सक्रिय कार्यकर्ता की पहचान खुदवानी निवासी परवेज अहमद मट्टू के रूप में हुई है। उसे रात भर चले ऑपरेशन के बाद पकड़ा गया और उसके कब्जे से 3.70 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। उसे पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले जाया गया। 

chat bot
आपका साथी