श्रीनगर संसदीय सीट से फारूक अब्दुल्ला फिर लड़ेंगे चुनाव

राज्य ब्यूरो श्रीनगर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला फिर श्रीनगर लोकसभा सीट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 02:51 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 02:51 AM (IST)
श्रीनगर संसदीय सीट से फारूक अब्दुल्ला फिर लड़ेंगे चुनाव
श्रीनगर संसदीय सीट से फारूक अब्दुल्ला फिर लड़ेंगे चुनाव

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला फिर श्रीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। राज्य विधानसभा के पूर्व स्पीकर मोहम्मद अकबर लोन उत्तरी कश्मीर की संसदीय सीट बारामुला-कुपवाड़ा में पार्टी के उम्मीदवार होंगे। यह फैसला डॉ. फारूक अब्दुल्ला की अध्यक्षता में हुई नेकां की संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया है। राज्य की चार अन्य सीटों और कांग्रेस के साथ गठजोड़ पर फैसला नहीं हुआ है। यह फैसला मंगलवार को हो सकता है। अलबत्ता, बैठक में डॉ. अब्दुल्ला को कोई फैसला लेने का अंतिम अधिकार दिया। नेकां प्रवक्ता आगा सईद महमूद रुहैल्ला ने बताया कि संसदीय चुनाव पर चर्चा के लिए संसदीय बोर्ड की बैठक थी। इसमें चुनावी रणनीति, पार्टी प्रत्याशियों और कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ गठजोड़ की संभावना पर विचार विमर्श हुआ है। डॉ. फारूक अब्दुल्ला को ही श्रीनगर संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाने का फैसला हुआ है। वही हमारे उम्मीदवार होंगे। उत्तरी कश्मीर की संसदीय सीट बारामुला जहां पहले चरण के तहत मतदान होना है, में पूर्व स्पीकर मोहम्मद अकबर लोन ही नेकां के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। अन्य चार सीटों के प्रत्याशियों के बारे में उन्होंने कहा कि संभावित उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हैं। किसी के नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगाई गई है। बैठक में मौजूद सभी नेता इस पर सहमत थे कि नेशनल कांफ्रेंस को सभी छह सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। राज्य के हितों को ध्यान में रखते हुए अगर किसी से गठजोड़ जरूरी है तो किया जा सकता है। इस बारे में अंतिम फैसला लेने का अधिकार बोर्ड ने डॉ. फारूक अब्दुल्ला को दिया है। वह अन्य चार प्रत्याशियों के नाम भी तय कर सकते हैं। नेकां प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार को भी बोर्ड की बैठक होगी। उसमें अन्य सीटों के लिए फैसला हो सकता है। नवाए सुब परिसर में शाम चार बजे से शाम छह बजे तक चली बैठक में आगा सईद रुहैल्ला, नासिर असलम वानी, शमीमा फिरदौस, मियां अल्ताफ,मोहम्मद अकबर लोन,चौधरी मोहम्मद रमजान, अजय सडोत्रा, देवेंद्र राणा, अब्दुल रहीम राथर, शम्मी सिंह ओबराय,पीर आफाक, जी परदेसी और शौकत मीर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी