श्रीनगर में राष्ट्र ध्वज जलाने का प्रयास

राज्य ब्यूरो श्रीनगर ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के डाउन-टाउन क्षेत्र में राष्ट्रविरोधी तत्वों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 09:40 AM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 06:30 AM (IST)
श्रीनगर में राष्ट्र ध्वज जलाने का प्रयास
श्रीनगर में राष्ट्र ध्वज जलाने का प्रयास

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के डाउन-टाउन क्षेत्र में राष्ट्रविरोधी तत्वों ने जुमे की नमाज के बाद हंगामा किया। उपद्रवियों ने सुरक्षाबलों को उकसाने के लिए न सिर्फ पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के ध्वज लहराए बल्कि राष्ट्र ध्वज जलाने का भी प्रयास किया। इस दौरान हुई हिंसक झड़पों में सात लोग जख्मी हुए हैं।

दोपहर तक श्रीनगर में स्थिति लगभग सामान्य रही। डाउन-टाउन के नौहट्टा स्थित एतिहासिक जामिया मस्जिद में नमाज-ए-जुमे के संपन्न होने के बाद हालात बिगड़ने लगे। बड़ी संख्या में राष्ट्रविरोधी तत्वों की भीड़ आजादी समर्थक और देश विरोधी नारे लगाने लगे। भीड़ में शामिल कई नकाबधारी युवकों ने पाकिस्तानी व आइएसआइएस के झडे भी लहराए। इस दौरान आतंकी महराजुदीन और गुलाम कश्मीर का झडा लहराया गया। नारेबाजी कर रहे युवकों ने जब तिरंगे झडे को जलाने का प्रयास किया तो सुरक्षाकर्मी रोकने के लिए आगे बढ़े। पथराव शुरू हो गया। सुरक्षाबलों ने पहले तो संयम बनाए रखा। पथराव की तीव्रता बढ़ते देख उन्होंने लाठियों और आसूगैस के अलावा पैलेट का सहारा लिया। सुरक्षाबल जितनी बार पथराव करती भीड़ को खदेड़ते वही उतनी ही बार दोबार जमा होकर पथराव शुरू कर देती। खानयार, कावडारा, राजौरीकदल, बोहरीकदल समेत डाउन-टाउन के विभिन्न हिस्सों में भी हिसक झड़पें होने लगीं। प्रभावित इलाकों में सभी दुकानें बंद हो गई। वाहनों की आवाजाही भी थम गई। तीन घटे बाद ही सुरक्षाबलों ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया, लेकिन तब तक हिंसक झड़पों में सात लोग जख्मी हो चुके थे। घायलों में एक शौकत अहमद को पैलेट लग थे।

chat bot
आपका साथी