इंतजार खत्म, कश्मीर में अब सिर्फ रोमांच की रफ्तार

आइ-लीग की गत चैंपियन चेन्नई से रियल कश्मीर के खिलाड़ी आज भिड़ेंगे दोपहर 12 बजे से टीआरसी मैदान में होगा मैच पिछले वर्ष हराया था चेन्नई को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Dec 2019 09:49 PM (IST) Updated:Thu, 26 Dec 2019 06:21 AM (IST)
इंतजार खत्म, कश्मीर में अब सिर्फ रोमांच की रफ्तार
इंतजार खत्म, कश्मीर में अब सिर्फ रोमांच की रफ्तार

-----

रजिया नूर, श्रीनगर

आखिर आज वह पल आ ही गया, जिसके रोमांच के लिए कब से इंतजार था। रियल कश्मीर के धुरंधर आज जब चेन्नई के खिलाड़ियों को फुटबाल के लिए छकाएंगे तो कश्मीर ही नहीं, पूरे जम्मू कश्मीर के फुटबाल प्रेमियों की सीटियों से श्रीनगर का टीआरसी मैदान गूंज उठेगा। यह वही रियल कश्मीर है, जिसने पिछले वर्ष आइ-लीग की चैंपियन चेन्नई फुटबाल टीम के साथ हुए दोनों मैच जीत लिए थे।

कश्मीर में चिल्ले कलां यानी सबसे सर्द 40 दिनों में आइ-लीग के ये मैच श्रीनगर में कराए जा रहे हैं। श्रीनगर में भले ही सीजन की सबसे सर्द रातें गुजर रही हों, लेकिन टीआरसी मैदान पर आज दोपहर बारह बजे से जो कुछ होगा, वह कम से कम बदन का पारा बढ़ाकर दिल और दिमाग दोनों को गुदगुदाएगा। मैच के लिए रोमांच की हद यहां से अंदाज में आ जाती है कि शीतलहर के बावजूद फुटबाल प्रेमी टिकट लेने के लिए खिड़कियों पर खड़े रहे। श्रीनगर में बुधवार को न्यूनतम पारा माइनस 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि चालू सीजन का सबसे कम है।

चेन्नई फुटबाल टीम के कोच मोहम्मद अकबर नवाज ने बुधवार को प्रेसवार्ता में कहा कि उनकी टीम का कश्मीर दौरा हर बार काफी अनुभव भरा रहा है। उम्मीद है कि इस बार भी कुछ नया सीख और समझकर जाएंगे। वादी में खेल का माहौल हमेशा से ही अच्छा रहा है। हमारा यह कश्मीर का दूसरा दौरा है। पिछली बार भी ठंड होने के बावजूद हमें दर्शकों का भरपूर साथ रहा और उम्मीद करते हैं कि इस बार भी बड़ी संख्या में दर्शक मैच देखने आएंगे। रियल कश्मीर के सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली

समय के साथ रियल कश्मीर फुटबाल टीम अपना प्रदर्शन और मजबूत कर रही है। खेल के मैदान पर टीम के खिलाड़ियों का हौसला देखने लायक होता है। यह बात चेन्नई फुटबाल टीम के कोट मोहम्मद अकबर नवाज भी मानते हैं। वह कहते हैं कि टीम के सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं। उनके साथ साथ बड़ी होशियारी के साथ खेलने की जरूरत होती है। रोमांच भरा होगा मैच : अकबर

रियल कश्मीर के साथ चेन्नई फुटबाल टीम का वीरवार यानी आज मैच है। यह श्रीनगर के टीआरसी मैदान पर खेला जाएगा। मोहम्मद अकबर मानते हैं कि यह मैच बेहद रोमांच भरा होगा। हमारी टीम रियल कश्मीर टीम को काफी टफ चैलेंज देने की कोशिश करेगी। बता देते हैं कि 2018 में हुए आइ-लीग में चेन्नई चैंपियन बनी थी। हालांकि, चेन्नई टीम ने रियल कश्मीर के साथ होने वाले लीग के दोनों मैच हारे थे। रियल कश्मीर टीम के कोच रॉबर्ट ने भी उम्मीद जताई कि आज का मैच रोमांचक सिद्ध होगा। टीम पिछले बार की आइ-लीग चैंपियन चेन्नई के साथ भिड़ने को पूरी तरह तैयार है। दस मैच खेले जाने हैं

आइ-लीग के तहत श्रीनगर के सिंथेटिक टर्फ पर 10 मैच खेले जाने हैं। 26 दिसंबर को चेन्नई व रियल कश्मीर फुटबाल टीमें आमने सामने होगी। अंतिम मैच इसी टर्फ पर 14 मार्च 2020 को रियल कश्मीर व ट्राव फुटबाल क्लब के बीच मैच खेला जाएगा। बता देते हैं कि प्रतियोगिता के पहले दो मैच 12 व 15 दिसंबर को होने वाले थे, जिन्हें वादी में खराब मौसम के चलते स्थगित कर दिया गया था।

chat bot
आपका साथी