राज्य में शांति और लोकतांत्रिक व्यवस्था की बहाली पर चर्चा की

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने नेशनल कांफ्रेंस के कार्यवाहक अध्यक्ष व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 01:57 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 01:57 AM (IST)
राज्य में शांति और लोकतांत्रिक व्यवस्था की बहाली पर चर्चा की
राज्य में शांति और लोकतांत्रिक व्यवस्था की बहाली पर चर्चा की

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने नेशनल कांफ्रेंस के कार्यवाहक अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात कर राज्य में शांति और लोकतांत्रिक व्यवस्था की बहाली व उन्हें मजबूत बनाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया। उमर के निवास पर हुई बैठक में नेकां महासचिव अली मोहम्मद सागर और सलाहकार (उमर अब्दुल्ला ) तनवीर सादिक के अलावा सेंटर फार डायलाग एंड रिकासलिएशन की निदेशक सुशोभा बर्वे भी मौजूद थी। उमर ने रियासत के हालात से यशवंत सिन्हा को अवगत कराते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बार बार कश्मीर समस्या के राजनीतिक पहलू को नकारे जाने और पूर्व पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण हालात बिगड़े हैं। राज्य में ¨हसा और असुरक्षा का वातावरण तत्काल दूर करने और कश्मीर समस्या को उसके समग्र रूप में हल करने लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है। उमर ने कहा कि राज्य विधानसभा को ज्यादा देर तक निलंबित रखना उचित नहीं है। इसे तुरंत भंग करते हुए रियासत में नए चुनाव कराए जाने चाहिए ताकि यहां लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत हो और लोगों का उसमें विश्वास बहाल हो।

chat bot
आपका साथी