सीआरपीएफ के डीजी राजीव भटनागर का कश्मीर दौरा, सुरक्षा हालात का लेगें जायजा

डीजी सीआरपीएफ के 45वीं बटालियन से मुलाकात करेंगे, साथ ही सेना के 44वें बटालियन के जवानो से मिलेंगे ।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 06 Jun 2017 11:29 AM (IST) Updated:Tue, 06 Jun 2017 11:29 AM (IST)
सीआरपीएफ के डीजी राजीव भटनागर का कश्मीर दौरा, सुरक्षा हालात का लेगें जायजा
सीआरपीएफ के डीजी राजीव भटनागर का कश्मीर दौरा, सुरक्षा हालात का लेगें जायजा

 श्रीनगर।  सीआरपीएफ के डॉयरेक्टर जनरल राजीव राय भटनागर आज कश्मीर घाटी का दौरा करेंगे। उनके श्रीनगर सुबह करीब 11.55 बजे पहुंचने की संभावना है। इसके बाद वो सुम्बल जायेंगे जहाँ  कल सीआरपीएफ के कैंप पर चार फिदायीन आतंकियों ने हमला किया था जिसको सीआरपीएफ के चौकन्ने जवानो के विफल करते हुए सभी चार आतंकवादियों को मार गिराया था।

मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार मिले थे। आर आर भटनागर एनकाउंटर स्थल का  दौरा करेंगे इसके साथ ही उन जवानो से मुलाक़ात करेंगे जिन्होंने चार आतंकियों को ढेर किया था।

डीजी सीआरपीएफ के 45वीं बटालियन से मुलाकात करेंगे, साथ ही सेना के 44वें बटालियन के जवानो से मिलेंगे । सीआरपीएफ डीजी की अमरनाथ यात्रा में लगाए जाने वाले सेना के जवानों के साथ एक प्री ट्रेनिंग कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।

राजीव राय भटनागर की नियुक्ति छत्तीसगढ़ के सुकमा नक्सली हमले के कुछ दिन बाद हुयी थी। भटनागर की नियुक्ति से पहले सीआरपीएफ डीजी का पद करीब दो महीने तक खाली रहा

यह भी पढ़ें  कर्ण सिंह को बनाएं राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार : भीम

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी हैकरों ने श्रीनगर निट की वेबसाइट की हैक

chat bot
आपका साथी