कंट्रेक्चुअल लेक्चरर भी सड़कों पर

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मी पक्की नौकरी की मांग को लेकर 27 दिन से कामछोड़ हड़ताल पर हैं तो वहीं अब कंट्रेक्चुअल लेक्चरर्स भी इसी मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 07:03 PM (IST)
कंट्रेक्चुअल लेक्चरर भी सड़कों पर
कंट्रेक्चुअल लेक्चरर भी सड़कों पर

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मी पक्की नौकरी की मांग को लेकर 27 दिन से हड़ताल पर हैं, वहीं अब कंट्रेक्चुअल लेक्चरर भी इसी मांग के लिए सड़कों पर उतरने शुरू हो गए हैं। मंगलवार को ऑल जम्मू एंड कश्मीर कंट्रेक्चुअल लेक्चरर्स फोरम के बैनर तले अस्थाई लेक्चरर्स ने लाल चौक के प्रताप पार्क में प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि पूर्व सरकारों ने उन्हें स्थायी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक उन्हें स्थायी नहीं किया। सरकार की इसी उदासीनता के कारण उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया कि वह मामले की सुध ले। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मांग पूरी नहीं की तो संघर्ष तेज कर देंगे।

chat bot
आपका साथी