Jammu And Kashmir Weather: चार दिनों तक बारिश और बर्फबारी के आसार

Rain And Snow. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Tue, 24 Mar 2020 07:34 AM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2020 12:51 PM (IST)
Jammu And Kashmir Weather: चार दिनों तक बारिश और बर्फबारी के आसार
Jammu And Kashmir Weather: चार दिनों तक बारिश और बर्फबारी के आसार

संवाद सहयोगी, श्रीनगर। Rain And Snow. वादी में सोमवार दोपहर बाद मौसम के मिजाज फिर बिगड़ गए। उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश शुरू हो गई, जबकि श्रीनगर समेत निचले इलाकों में मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, जम्मू में दिनभर धूप खिली रही। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग एकतरफा यातायात के लिए खुला रहा।

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, वादी में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है। 28 मार्च तक इसका प्रभाव रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकांश इलाकों में बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में बारिश हो सकती है। सोमवार को श्रीनगर-जम्मू हाईवे एकतरफा खुला रहा। आवश्यक वस्तुओं से लदे वाहन श्रीनगर से जम्मू के लिए रवाना किए गए। किसी भी यात्री वाहन को जम्मू की तरफ रवाना नहीं किया गया।

अधिकारियों के अनुसार, मौसम ठीक रहने पर मंगलवार को वाहनों को जम्मू से श्रीनगर की तरफ रवाना होने की अनुमति दी जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में दिन का अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस जबकि रात का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

इस बीच, हिमाचल में 24 मार्च से मौसम के तेवर कड़े होने वाले हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को छह जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी व शिमला में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी दी है। इस दौरान ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार 25 मार्च को केवल ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। वहीं, 26 मार्च को कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में जबकि 27 मार्च को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन में आंधी चलने के अलावा ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहा। इससे अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हुई है। 

जम्मू-कश्मीर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी