समन्वय बनाकर यात्रा मार्ग को करेंगे सुरक्षित

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके बट ने वीरवार को राज्य पुलिस महानिदेश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 10:55 PM (IST)
समन्वय बनाकर यात्रा मार्ग 
को करेंगे सुरक्षित
समन्वय बनाकर यात्रा मार्ग को करेंगे सुरक्षित

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके बट ने वीरवार को राज्य पुलिस महानिदेशक डॉ. एसपी वैद संग एक उच्चस्तरीय बैठक में श्री अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। इस बीच, डीआइजी सेंट्रल कश्मीर रेंज वीके बिरदी ने बालटाल का दौरा कर, यात्रा मार्ग पर किए गए सुरक्षा बंदोबस्त की समीक्षा की।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि 28 जून को शुरू हो रही यात्रा के सुरक्षा बंदोबस्त की समीक्षा करते हुए कोर कमांडर और राज्य पुलिस महानिदेशक ने सभी संबधित सुरक्षा एजेंसियों में पूरे समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए यात्रा मार्ग पर स्थित भीड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने और चिन्हित किए गए कुछ संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा घेरा और मजबूत बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आतंकियों के संदर्भ में सभी सूचनाओं के समय रहते आदान प्रदान और उन पर त्वरित कार्रवाई की रणनीति को भी तय किया।

बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह यात्रा प्रबंधों की लगातार निगरानी और समीक्षा करते हुए यात्रा मार्ग पर तैनात अधिकारियों और जवानों के साथ लगातार संवाद बनाए रखें।

chat bot
आपका साथी