एटीएम चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : पुलिस ने वादी में पिछले दो साल से सक्रिय एटीएम चुराने वाले एक गिरोह का पर्दा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Apr 2018 03:02 AM (IST) Updated:Sun, 08 Apr 2018 03:02 AM (IST)
एटीएम चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
एटीएम चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : पुलिस ने वादी में पिछले दो साल से सक्रिय एटीएम चुराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के चार सदस्यों शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से दो वाहन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही ह।

थाना प्रभारी कर्णनगर मुसीर असगर ने एटीएम चोर गिरोह के चार सदस्यों के पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि गोल माíकट कर्णनगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का एक एटीएम जो वहीं पर स्थापित था, उसे पांच-छह अप्रैल की मध्यरात्रि को चोर उखाड़ ले गए थे। शुक्रवार सुबह सबंधित बैंक शाखा प्रबंधक ने चोरी की रपट दर्ज कराई थी। चुराए गए बैंक एटीएम में 23,34,500 रुपये की नकदी थी। बैंक शाखा प्रबंधक की शिकायत के आधार पर एफआईआर 06/2018 के तहत आरपीसी की धारा 457 और 380 के मामले दर्ज कर छानबीन शुरु की गई।

उन्होंने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए एसएसपी श्रीनगर इम्तियाज इस्माईल पर्रे ने एसडीपीओ शहीदगंद इमरान मलिक के नेतृत्व में सिट बनाई।

थाना प्रभारी मुसीर असगर ने कहा कि एसडीपीओ इमरान मलिक के नेतृत्व में मौके पर जाकर जायजा लिया। सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली और आसपास के कुछ लोगों से भी पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने कुछ अहम सुराग जुटाए और एटीएम चोरी में लिप्त तत्वों का पता लगाया।

थाना प्रभारी कर्णनगर मुसीर असगर ने बताया कि इनमें से चार लोगों जुनैद बशीर बट पुत्र बशीर अहमद बट निवासी नूनमाई यारीपोरा कुलगाम, उमर सदीक गनई पुत्र मोहम्मद सदीक गनई निवासी मुत्तिबग यारीपोरा, जुनैद बशीर बट पुत्र बशीर अहमद निवासी मुत्तिबग यारीपोरा और जाहिद अहमद शाह पुत्र अब्दुल गनी शाह निवासी रानिपोरा शोपियां को गिरफतार कर लिया। पकड़े गए एटीएम चोरों की निशानदेही पर एक टवेरा वाहन जिसका नंबर जेके13बी-8950 व एक आई-20 कार भी बरामद की गई है। इन वाहनों का इस्तेमाल एटीएम चोरी मे किया जाता रहा है। इनके चार साथी अभी फरार हैं। उन्हें पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। यह लोग करीब एक दर्जन से ज्यादा एटीएम चोरी में शामिल रहे हैं। गोल माíकट से चोरी एसबीआइ एटीएम की नकदी बरामद होने से इंकार करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि यह पैसा, पकड़े गए चोरों के फरार साथियों के पास है। जल्द ही वह भी पकड़ लिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी