सशर्त रिहाई के लिए अधिकारी ने नेकां व पीडीपी नेताओं से की मुलाकात, शाह फैसल ने सशर्त रिहाई बांड फाड़ा

नेकां व पीडीपी के वरिष्ठ नेता ने रिहाई के लिए बांड भरने से मना कर दिया है। नौकरशाही छोड़ सियासत में आए डॉ. शाह फैसल ने कथित तौर बांड फाड़ दिया।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 09:49 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 09:49 AM (IST)
सशर्त रिहाई के लिए अधिकारी ने नेकां व पीडीपी नेताओं से की मुलाकात, शाह फैसल ने सशर्त रिहाई बांड फाड़ा
सशर्त रिहाई के लिए अधिकारी ने नेकां व पीडीपी नेताओं से की मुलाकात, शाह फैसल ने सशर्त रिहाई बांड फाड़ा

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता अली मोहम्मद सागर और पीडीपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने रिहाई के लिए बांड भरने से मना कर दिया है। नौकरशाही छोड़ सियासत में आए डॉ. शाह फैसल ने कथित तौर बांड फाड़ दिया।

अलबत्ता, संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों ने इस बारे में किसी तरह की टिप्पणी से इंकार किया है। सूत्रों के अनुसार, पांच अगस्त से लगातार एहतियातन हिरासत में रखे गए अली मोहम्मद सागर और नईम अख्तर का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। दोनों बुजुर्ग हैं और हृदयरोग, हाई ब्लडप्रेशर, शूगर सहित कई बिमारियों से ग्रसित हैं। रिहा करने का यकीन दिलाते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने दोनों नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की और रिहाई के लिए बांड भरने का कहा। दोनों ने अपने साथियों की रिहाई तक अकेले रिहाई लेने से इंकार करते हुए कहा कि वह बांड नहीं भरेंगे। अगर रिहा करना है तो बिना शर्त रिहा किया जाए।

संबंधित सूत्रों ने बताया कि नेकां और पीडीपी नेता के अलावा उक्त अधिकारी ने पूर्व नौकरशाह डॉ. शाह फैसल से भी मुलाकात की और बांड सौंपा, लेकिन फैसल ने कथित तौर पर बांड पर हस्ताक्षर करने के बजाय उसे फाड़ दिया।इस संदर्भ में जब राज्य प्रशासन के संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने मामले से पूरी तरह अनभिज्ञता जताते हुए कहा कोई भी अधिकारी रिहाई का बांड लेकर नेताओं नहीं मिला है। 

chat bot
आपका साथी