जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बनेंगे 13 छोटे एयरपोर्ट, दूरदराज इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा

जम्मू कश्मीर व लद्दाख के दूरदराज के इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने उड़ान-4 योजना के तहत 13 अनसर्वड एयरपोर्ट बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 08:32 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 08:32 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बनेंगे 13 छोटे एयरपोर्ट, दूरदराज इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बनेंगे 13 छोटे एयरपोर्ट, दूरदराज इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा

जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू कश्मीर व लद्दाख के दूरदराज के इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने उड़ान-4 योजना के तहत 13 अनसर्वड एयरपोर्ट बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इन्हें छोटे एयरपोर्ट भी कहते हैं। उड़ान-4 योजना के तहत जम्मू कश्मीर व लद्दाख में अनसर्वड एयरपोर्ट बनाने के लिए निविधाएं आमंत्रित की गई हैं।

इसकी पुष्टि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने वीरवार को सोशल साइट ट्विटर पर दी है। लोकसभा और राज्यसभा में भी जम्मू कश्मीर व लद्दाख के जनप्रतिनिधि लगातार यह मुद्दा उठाते आ रहे थे कि उड़ान-4 योजना के तहत केंद्र सरकार नए एयरपोर्ट खोलकर लोगों की उम्मीदों को पूरा करे।

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल साइट पर लिखा कि नए एयरपोर्ट बनने से जम्मू कश्मीर में दूरदराज इलाकों में संपर्क बहाल होगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ क्षेत्र में रोजगार के साधन भी पैदा होंगे। इससे आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने आगे लिखा, जम्मू कश्मीर में हवाई सेवाओं को बढ़ावा देना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए यहां पर एयरलाइंस को यहां पर विमान सेवाएं चलाने के लिए अतिरिक्त सहयोग दिया जा रहा है।

क्या होते हैं अनसर्वड एयरपोर्ट :

इन एयरपोर्ट कोई शेड्यूल हवाई सेवा नहीं होती है, लेकिन वहां पर जरूरत पड़ने पर विमान, हेलीकॉप्टर उतारने के लिए बुनियादी ढांचा उपलब्ध होता है। इन्हें छोटे एयरपोर्ट भी कहते हैं।

यहां बनेंगे एयरपोर्ट :

जम्मू संभाग : 06अखनूर, छंब, मीरां साहिब, पुंछ, राजौरी व ऊधमपुर-कश्मीर संभाग : 03गुरेज, टंगडार, पंजगाम-लद्दाख : 04चुशुल, फुक्चे, कारगिल व थायस 

chat bot
आपका साथी