पाक फेंक रहा हुस्न का जाल; सेना के अधिकारी सतर्क रहें

Honey Trap. एडवाइजरी में बताया है कि इंस्टाग्राम पर कथित तौर पर ओए सौम्या और फेसबुक पर सौम्या गुज्जर नामक एक खूबसूरत महिला सक्रिय है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 25 Jun 2019 03:43 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 04:04 PM (IST)
पाक फेंक रहा हुस्न का जाल; सेना के अधिकारी सतर्क रहें
पाक फेंक रहा हुस्न का जाल; सेना के अधिकारी सतर्क रहें

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ और आतंकी संगठनों द्वारा सोशल मीडिया पर लड़कियों के जरिए भारतीय सेना के जवानों व अधिकारियों को हनी ट्रैप में फांसने की साजिश का रक्षा मंत्रालय ने संज्ञान लिया है। रक्षा मंत्रालय ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक युवती की प्रोफाइल को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए जवानों, अधिकारियों और अन्य लोगों को इससे बचने के लिए कहा है।

एडवाइजरी में बताया है कि इंस्टाग्राम पर कथित तौर पर ओए सौम्या और फेसबुक पर सौम्या गुज्जर नामक एक खूबसूरत महिला सक्रिय है। वह सुरक्षाबलों विशेष कर सैन्य अधिकारियों और जवानों को टारगेट कर रही है। प्रोफाइल में उसने जो लिखा है वह कथित तौर पर सही नहीं है। वह दावा करती है कि वह कैप्टन पवन कुमार की बहन है और मुंबई में रिसर्च स्कॉलर है।

उसने दावा किया है कि उसने वर्ष 2016 में आइआइटी जेईई और वर्ष 2014 में एनटीएसई की परीक्षा पास की है। वह खुद को सेना का प्रशंसक बताती है। अपनी विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए उसने अपनी प्रोफाइल और फेसबुक व इंस्टाग्राम पर पैरा फोर्स के जवानों व अधिकारियों की कई तस्वीरें अपलोड कर रखी हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि है कि इस महिला या इस जैसी किसी अन्य महिला के साथ सोशल मीडिया पर किसी तरह का मेलजोल रखने से बचा जाए। यह दुश्मन की एजेंट हो सकती है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी