सेना ने पहली बार जम्मू कश्मीर में जमीन खरीदने की अनुमति मांगी

सेना ने जम्मू कश्मीर में 129 कनाल जमीन खरीदने के लिए प्रदेश प्रशासन से अनुमति का आग्रह किया है। बीते 70 सालों में यह पहला मौका है जब सेना जम्मू कश्मीर में अपने किसी प्रतिष्ठान के लिए जमीन खरीद रही है। इससे पूर्व सेना अपने प्रतिष्ठानों लिए पट्टे के आधार पर या फिर किराए पर ही जमीन व इमारतें लेती रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 09:15 AM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 09:15 AM (IST)
सेना ने पहली बार जम्मू कश्मीर में जमीन खरीदने की अनुमति मांगी
सेना ने पहली बार जम्मू कश्मीर में जमीन खरीदने की अनुमति मांगी

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : सेना ने जम्मू कश्मीर में 129 कनाल जमीन खरीदने के लिए प्रदेश प्रशासन से अनुमति का आग्रह किया है। बीते 70 सालों में यह पहला मौका है, जब सेना जम्मू कश्मीर में अपने किसी प्रतिष्ठान के लिए जमीन खरीद रही है। इससे पूर्व सेना अपने प्रतिष्ठानों लिए पट्टे के आधार पर या फिर किराए पर ही जमीन व इमारतें लेती रही है।

सेना की 19 इन्फैंट्री डिवीजन की आर्डिनेंस यूनिट ने 26 मई को पत्र लिखकर उत्तरी कश्मीर के तापर पट्टन में 129 कनाल जमीन खरीदने की इच्छा व्यक्त की है। इस बारे में प्रदेश प्रशासन से 30 मई तक जवाब का आग्रह किया है। पत्र में लिखा है कि उनकी यूनिट के कई जवान करीरी हाई ग्राउंड तपरवारी में अस्थायी तौर पर ठहरे हुए हैं। इसलिए आग्रह है कि उक्त जमीन को भारतीय सेना को बेचा जाए। हालांकि, पट्टन के तहसीलदार एस सल्लाहुदीन ने कहा कि मेरे पास ऐसा कोई पत्र नहीं आया है। अलबत्ता, एसडीएम पट्टन सईद नसीर अहमद ने कहा कि मुझे सिर्फ इतना पता है कि सैन्य प्रशासन ने एक पत्र में आग्रह किया है। केंद्र सरकार ने बीते साल संसद में बताया था कि जम्मू कश्मीर में रक्षा मंत्रालय से जुड़े विभिन्न विभागों और संगठनों के पास जम्मू में 18935.474 एकड़, श्रीनगर में 3737.845 एकड़, बड़गाम में 2326.644 एकड़, अनंतनाग में 2152.83 एकड़ और ऊधमपुर 3529.871 एकड़ जमीन है।

chat bot
आपका साथी