कश्मीर पहुंचे रावत, सुरक्षा का लिया जायजा

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : राज्य के सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए थल सेना प्रमुख जनरल विपिन राव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 08:52 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 08:52 AM (IST)
कश्मीर पहुंचे रावत, सुरक्षा का लिया जायजा
कश्मीर पहुंचे रावत, सुरक्षा का लिया जायजा

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : राज्य के सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए थल सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत मंगलवार को कश्मीर पहुंचे। दो दिवसीय दौरे पर आए रावत ने पहले दिन एलओसी का दौरा करने के अलावा पुलिस, सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

श्रीनगर पहुंचने के बाद जनरल विपिन रावत ने सबसे पहले उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर ¨सह और चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके बट के साथ बैठक में कश्मीर में सैन्य अभियानों का जायजा लिया। इसके बाद वह सेना के हेलीकॉप्टर में उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे नौगाम व कुपवाड़ा के अग्रिम इलाकों में गए। उन्होंने अग्रिम इलाकों में तैनात सैन्य अधिकारियों व जवानों के साथ एलओसी के मौजूदा हालात, घुसपैठ रोधी तंत्र और पाकिस्तानी सेना के किसी भी दुस्साहस से निपटने की सैन्य तैयारियों पर बातचीत की। जनरल रावत ने गत सोमवार को नौगाम सेक्टर में बैट हमले को नाकाम बनाकर दो बैट कमांडो मार गिराने के लिए जवानों व अधिकारियों को सराहा। उन्होंने जवानों की देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उन्हें दुश्मन की किसी भी साजिश को नाकाम बनाने के लिए हमेशा चौकस रहने को कहा। उन्होंने कहा कि पूरा देश सरहद पर तैनात जवानों व अधिकारियों के साथ खड़ा है। इस दौरान संबंधित फील्ड कमांडरों ने उन्हें नौगाम में बैट हमले और बीते कुछ दिनों के दौरान पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ व गोलाबारी की विभिन्न घटनाओं के बारे में जानकारी भी दी।

कुपवाड़ा से लौटने के बाद जनरल विपिन रावत ने राज्य पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कश्मीर के मौजूदा हालात पर बैठक की। इससे पूर्व उत्तरी कमान के प्रमुख और चिनार कोर के कमांडर ने श्रीनगर के टेक्निकल एयरपोर्ट पर जनरल विपिन रावत का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी