35-ए पर सुनवाई के विरोध में कश्मीर बंद का आह्वान

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : सर्वोच्च न्यायालय में अनुच्छेद 35-ए पर बुधवार और वीरवार को होने वाली सुनवाई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 02:39 AM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 02:39 AM (IST)
35-ए पर सुनवाई के विरोध  में कश्मीर बंद का आह्वान
35-ए पर सुनवाई के विरोध में कश्मीर बंद का आह्वान

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : सर्वोच्च न्यायालय में अनुच्छेद 35-ए पर बुधवार और वीरवार को होने वाली सुनवाई के विरोध में अलगाववादी संगठनों के साझा मंच ज्वाइंट रेजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) ने 13 व 14 फरवरी को कश्मीर बंद का आह्वान किया है।

मंगलवार को जेआरएल ने बयान जारी कर लोगों से कहा कि वह दो दिवसीय बंद को कामयाब बनाएं। जेआरएल ने कहा कि केंद्र अनुच्छेद 35-ए व 370 को साजिश के तहत हटाने के प्रयास में जुटी है। यदि अनुच्छेद 35-ए व 370 से छेड़छाड़ की गई तो कश्मीरी आंदोलन करेंगे।

इस बीच सोमवार को वादी में आतंकवाद की नींव रखने वाले मकबूल भट की बरसी पर जेआरएल की बंद की कॉल के चलते अस्तव्यस्त हुआ जनजीवन मंगलवार को फिर से पटरी पर लौट आया। श्रीनगर समेत वादी के सभी जिलों और बड़े कस्बों में तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठान व निजी कायार्लय खुले रहे, जबकि सड़कों पर सार्वजनिक वाहन भी चले।

chat bot
आपका साथी