छड़ी मुबारक श्री अमरेश्वर मंदिर में स्थापित की

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : श्री अमरनाथ की पवित्र छड़ी मुबारक जिस भगवान शंकर और मां पार्वती क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 02:31 AM (IST) Updated:Tue, 14 Aug 2018 02:31 AM (IST)
छड़ी मुबारक श्री अमरेश्वर  मंदिर में स्थापित की
छड़ी मुबारक श्री अमरेश्वर मंदिर में स्थापित की

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : श्री अमरनाथ की पवित्र छड़ी मुबारक जिस भगवान शंकर और मां पार्वती का रूप माना जाता है, को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच वितस्ता किनारे श्री अमरेश्वर मंदिर में स्थापित किया गया। ध्वजारोहण भी हुआ। यह मंदिर दशनामी अखाड़ा परिसर में ही स्थित है। पवित्र छड़ी मुबारक 20 अगस्त को बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के लिए दशनामी अखाड़ा से प्रस्थान करेगी। सुबह दशनामी अखाड़ा के महंत दीपेंद्र गिरी के नेतृत्व में श्री अमरेश्वर मंदिर में पवित्र छड़ी मुबारक की स्थापना और ध्वजारोहण का अनुष्ठान हर हर महादेव और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ। यह अनुष्ठान लगभग दो घंटे चला। पवित्र छड़ी मुबारक के स्थापना और ध्वजारोहण अनुष्ठान में बड़ी संख्या में संत महात्माओं और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महंत दीपेंद्र गिरी जो पवित्र छड़ी मुबारक के संरक्षक भी हैं, ने बताया कि सनातन और पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक छड़ी मुबारक की स्थापना हुई है। हमने आज यहां यहां भगवान शिव की पूजा की और राज्य व पूरे देश में शांति और खुशहाली की कामना की है। मानव जाति का कल्याण हो ,यही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त बुधवार को श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी जिसे नागपंचमी भी कहते हैं, यहां श्री अमरेश्वर मंदिर में पवित्र छड़ी मुबारक का पूजन होगा। उसके बाद पवित्र छड़ी मुबारक श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखी जाएगी और 20 अगसत को छड़ी मुबारक भगवान अमरेश्वर की पवित्र गुफा के लिए दशनामी अखाड़ा से प्रस्थान करेगी। महंत दीपेंद्र गिरी ने बताया कि 21 अगस्त तक छड़ी मुबारक पहलगाम में ही विश्राम करेगी और 22 अगस्त को चंदनबाड़ी, 23 अगस्त को शेषनाग और 24- 25 अगस्त को पंचतरणी में रुकेगी। रक्षाबंधन सुबह 26 अगस्त को छड़ी मुबारक पवित्र गुफा में प्रवेश करेगी। उसी दिन मुख्यदर्शन और पूजाहोगी।

chat bot
आपका साथी