DDC Election: पहले चरण में 73 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिए

जिला उपायुक्त कुपवाड़ा के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डीडीसी के चुनाव के लिए चार सरपंच हल्कों के लिए दो ओर पंच हल्कों के लिए 47 उम्मीदवारों ने आज अपने नाम वापस लिए हैं। जिले में पहले चरण के लिए अब 144 उम्मीदवार ही मैदान में हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 07:56 AM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 07:56 AM (IST)
DDC Election: पहले चरण में 73 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिए
शोपियां से डीडीसी के लिए एक और पंच सीट के लिए नौ नामांकन है।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। जिला विकास परिषद और पंचायत उपचुनाव के पहले चरण में सोमवार को शोपियां, कुपवाड़ा और खानसाहब में 73 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिए।

शोपियां से मिली जानकारी के मुताबिक, शोपियां में डीडीसी और सरपंच व पंच हल्कों में चुनाव के लिए 91 लोगों ने अपने नामांकन जमा कराए थे। इनमें से 10 लोगों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं। इनमें डीडीसी के लिए एक और पंच सीट के लिए नौ नामांकन है।

जिला उपायुक्त कुपवाड़ा के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, डीडीसी के चुनाव के लिए चार, सरपंच हल्कों के लिए दो ओर पंच हल्कों के लिए 47 उम्मीदवारों ने आज अपने नाम वापस लिए हैं। जिले में पहले चरण के लिए अब 144 उम्मीदवार ही मैदान में हैं।

बडगाम के जिला उपायुक्त शहबाज अहमद मिर्जा ने बताया कि पहले चरण में डीडीसी के चुनाव के लिए नामांकन जमा कराने वाले 17 में से छह उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए हैं। सरपंच के चुनाव से और पंच के चुनाव से दो उम्मीदवार आज हटे हैं। अब जिले में पहले चरण में डीडीसी चुनाव 11, सरंपच का उपचुनाव 11 और पंच का उपचुनाव 141 उम्मीदवार लड़ रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी