राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ने सुरक्षा परिदृश्य पर की चर्चा

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से भेंट कर राज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 01:09 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 01:09 AM (IST)
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ने 
सुरक्षा परिदृश्य पर की चर्चा
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ने सुरक्षा परिदृश्य पर की चर्चा

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से भेंट कर राज्य के सुरक्षा परिदृश्य, कानून व्यवस्था और विकास योजनाओं से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

लगभग सवा घंटे तक चली बैठक में मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने कानून व्यवस्था, आतरिक सुरक्षा, घाटी में पर्यटकों के आगमन की गति, बाबा अमरनाथ यात्रा की प्रगति, महत्वपूर्ण योजनाओं और परियोजनाओं के समय पर कार्यान्वयन, विश्वविद्यालयों के कामकाज पर ध्यान केंद्रित, नए शैक्षणिक संस्थानों के उत्थान, स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदमों की निगरानी संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही एलओसी पर पाकिस्तानी सेना द्वारा जंगबंदी से पैदा हालात पर विचार विमर्श किया।

बैठक में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने अगले छह माह तक विकास योजनाओं के कार्यान्वयन और उनके ढांचे पर भी बातचीत की।

chat bot
आपका साथी