राज्यपाल ने कृषि विवि को 10वां स्थान मिलने पर दी बधाई

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : राज्यपाल एनएन वोहरा ने बुधवार को देश में राज्य कृषि विश्वविद्यालयों (एसएयू)

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 01:09 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 01:09 AM (IST)
राज्यपाल ने कृषि विवि को 
10वां स्थान मिलने पर दी बधाई
राज्यपाल ने कृषि विवि को 10वां स्थान मिलने पर दी बधाई

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : राज्यपाल एनएन वोहरा ने बुधवार को देश में राज्य कृषि विश्वविद्यालयों (एसएयू) के लिए आइसीएआर की ओर से वर्ष 2016-17 की तय की गई रैंकिंग में 10वां और अन्य एसएयू, पशु चिकित्सा विश्वविद्यालयों और आइसीएआर संस्थानों सहित कृषि विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में 15वां स्थान हासिल करने के लिए शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय जम्मू (स्कास्ट-जे) के उपकुलपति प्रो. प्रदीप के शर्मा और उनके सहयोगियों को बधाई दी है।

राज्यपाल ने जोन-1 में आने वाले जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के कृषि विज्ञान केंद्रों में से आरएसपुरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय विज्ञान प्रचार पुरस्कार 2016-17 से सम्मानित करने के लिए उप कुलपति और उनके सहयोगियों को बधाई दी।

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के संकाय, छात्रों और कर्मचारियों को बेहतर काम को जारी रखने और संस्थान को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर बनाने के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

chat bot
आपका साथी