कौन था आतंकी सब्जार

नाम : सब्जार अहमद बट उर्फ सब्जा उर्फ सबा डान पिता का नाम : गुलाम हसन बट निवासी : गांव रठसुना, तह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 May 2017 02:11 AM (IST) Updated:Sun, 28 May 2017 02:11 AM (IST)
कौन था आतंकी सब्जार
कौन था आतंकी सब्जार

नाम : सब्जार अहमद बट उर्फ सब्जा उर्फ सबा डान

पिता का नाम : गुलाम हसन बट

निवासी : गांव रठसुना, तहसील त्राल, जिला पुलवामा

आतंकी बना : प्रेमिका के ठुकराने पर वर्ष 2015 की शुरुआत में आतंक का रास्ता चुना। अप्रैल 2015 को बुरहान वानी के भाई खालिद की एक मुठभेड़ में क्रास फायरिंग में मौत के बाद वह सक्रिय आतंकी बन गया।

संगठन : हिजबुल मुजाहिद्दीन ने कमांडर बनाकर त्राल की जिम्मेदारी सौंपी।

इनाम : 10 लाख। एक सुरक्षाकर्मी से राइफल छीनने सहित कई आतंकी वारदात में वांछित।

बुरहान वानी से संबंध : बचपन का दोस्त। बुरहान के साथ कई बार सोशल साइट पर जारी तस्वीरों में भी नजर आया।

मौजूदा जिम्मेदारी : सब्जार हुर्रियत व जाकिर मूसा के बीच सुलह करा रहा था। जाकिर ने पिछले दिनों हुर्रियत नेताओं को धमकी दी थी।

---------------------

मारा गया दूसरा आतंकी :

नाम : फैजान मुजफ्फर बट, दसवीं का छात्र

पिता का नाम : मुजफ्फर अहमद बट

निवास : त्राल-ए-पाइन, जिला पुलवामा

आतंकी बना : मार्च 2017

----------------------

chat bot
आपका साथी