उत्तरी से दक्षिण कश्मीर तक हिंसा, 12 घायल

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के आह्वान पर शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद उत्तर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 May 2017 02:39 AM (IST) Updated:Sat, 20 May 2017 02:39 AM (IST)
उत्तरी से दक्षिण कश्मीर  तक हिंसा, 12 घायल
उत्तरी से दक्षिण कश्मीर तक हिंसा, 12 घायल

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के आह्वान पर शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद उत्तरी कश्मीर से दक्षिण कश्मीर तक अलगाववादी समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच ¨हसक झड़पें हुई। इसमें एक दर्जन प्रदर्शनकारी घायल हो गए। श्रीनगर के नौहट्टा में अलगाववादी समर्थकों ने पाक, आइएसआइएस के झंडे तथा दुखतारन-ए-मिल्लत संगठन की अध्यक्षा आसिया अंद्राबी की तस्वीरें थाम कर प्रदर्शन रैली निकालने की कोशिश की। सुरक्षाबलों ने उनकी कोशिश को नाकाम बना दिया तो वे पथराव करने लगे। जवाब में सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे। इसमें तीन प्रदर्शनकारी घायल हो गए। उधर, बड़गाम के कानिहामा इलाके में जुमे की नमाज के बाद अलगाववादी समर्थकों की रैली को नाकाम बनाने के लिए सुरक्षाबलों ने बल प्रयोग किया। इसमें दो प्रदर्शनकारी घायल हो गए। उधर, उत्तरी कश्मीर के सोपोर, पलहालन,बांडीपुर के अजस, हाजिन तथा दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र में नमाज के तुरंत बाद अलगाववादी समर्थकों ने प्रदर्शन रैलियां निकालने की कोशिश की। सुरक्षाबलों ने उन्हें खदेड़ने के लिए उन पर आंसू गैस के गोले दागे। झड़पों का सिलसिला शाम देर तक जारी रहा जिस दौरान 10 प्रदर्शनकारियों के घायल होने की सूचनाएं मिली। गौरतलब है कि आल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस ने आजादी के समर्थन व महिला अलगाववादी संगठन दुखतरान-ए-मिल्लत की अध्यक्षा आसिया अंद्राबी व संगठन की मुख्य सचिव फहमीदा नसरीन की गिरफ्तारी के विरोध में लोगों से जुमे की नमाज के बाद धरना-प्रदर्शनों का आह्वान किया था।

chat bot
आपका साथी