आतंकियों ने जेके बैंक से लूटे 12 लाख

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : नोटबंदी से अपने वित्तीय नेटवर्क के तबाह होने से हताश आतंकियों ने मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Apr 2017 11:18 AM (IST) Updated:Thu, 20 Apr 2017 11:18 AM (IST)
आतंकियों ने जेके बैंक से लूटे 12 लाख
आतंकियों ने जेके बैंक से लूटे 12 लाख

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : नोटबंदी से अपने वित्तीय नेटवर्क के तबाह होने से हताश आतंकियों ने मंगलवार को एक बार फिर दक्षिण कश्मीर के हरमेन (शोपियां) में जम्मू-कश्मीर बैंक पर धावा बोल 12 लाख की नकदी लूट ली। वारदात के बाद फरार हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए चलाए गए अभियान में सुरक्षाबलों ने एक सेंट्रो कार जब्त की है। माना जा रहा है कि आतंकी इसी कार में फरार हुए थे। एक फरवरी 2017 से अब तक कश्मीर में बैंक लूट की यह तीसरी और 25 अक्तूबर 2016 से अब तक छठी घटना है।

सुबह करीब 11 बजे स्वचालित हथियारों से लैस चार आतंकी जम्मू-कश्मीर बैंक की हरमेन गांव में स्थित शाखा में दाखिल हुए। आतंकियों ने नकाब पहन रखे थे। आतंकियों ने हथियार दिखाकर वहां मौजूद सभी कर्मियों व ग्राहकों को धमकाया और कैश काउंटर पर जमा सारी नकदी को समेट लिया। इसके बाद आतंकी वहां से निकल भागे। भागने के लिए उन्होंने एक कार का इस्तेमाल किया। बैंक लूट की सूचना मिलते ही पुलिस व अ‌र्द्धसैनिकबल मौके पर पहुंच गए। देर शाम तक आतंकियों का सुराग नहीं मिल पाया था, लेकिन उनके द्वारा इस्तेमाल कार को बरामद कर लिया है। एसएसपी शोपियां ताहिर सलीम ने कहा कि जल्द ही हम आतंकियों को पकड़ लेंगे। इस लूट में देशी और विदेशी आतंकी शामिल हैं।

---------------------

कब-कब लूटे गए बैंक

-16 फरवरी 2017 : तुरकवांगन (शोपियां) में 3.017 लाख की लूट

-15 दिसंबर 2016 : रत्नीपोरा (पुलवामा) में 9.86 लाख की लूट

-आठ दिसंबर 2016- अरिहाल (पुलवाम) में जेके बैंक से 13.38 लाख लूटे

-21 नवंबर 2016: मलपोरा (बड़गाम) में 11 लाख लूटे

-25 अक्तूबर 2016: कडर (कुलगाम) में 2.5 लाख की लूट

--------------------------

chat bot
आपका साथी