पुलिस अधिकारियों पर हमला, दो आतंकी ढेर

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में रविवार को एसपी अवंतीपोर और एएसपी पुलवामा आतंकी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 01:45 AM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 01:45 AM (IST)
पुलिस अधिकारियों पर  हमला, दो आतंकी ढेर
पुलिस अधिकारियों पर हमला, दो आतंकी ढेर

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में रविवार को एसपी अवंतीपोर और एएसपी पुलवामा आतंकी हमले में बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में हिज्ब आतंकी रईस काचरु और हुर्रा मारे गए। जबकि उनका तीसरा साथी बच निकला। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है। इसी बीच, स्थानीय आतंकियों के मारे जाने के बाद पूरे पुलवामा में हड़ताल हो गई। बड़ी संख्या में आतंकी समर्थक युवक भड़काऊ नारेबाजी करते हुए ¨हसा पर उतर आए। सुरक्षाबलों को भी लाठियों के साथ आंसूगैस का इस्तेमाल करना पड़ा। ¨हसक झड़पों में पांच लोग जख्मी हुए हैं।

यह मुठभेड़ पुलवामा को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अवंतीपोर से जोड़ने वाली सड़क पर स्थित पडगामपोरा में हुई है। मारे गए आतंकियों में एक की पहचान शहबाज अहमद वानी उर्फ रईस अहमद उर्फ रईस काचरु निवासी बेलु गांव पुलवामा के रूप में हुई। वह जून 2016 में आतंकी बना था। दूसरे आतंकी का नाम फारूक अहमद हुर्रा निवासी नाजनीनपोरा शोपियां बताया जा रहा है। पुलिस ने अभी उसकी पहचान की पुष्टि से इन्कार करते हुए कहा कि उसके शव के पास से दो पहचानपत्र मिले हैं। यह मुठभेड़ शाम पौने चार बजे हुई है। बताया जाता है कि पुलवामा जिला मुख्यालय में मुख्य चुनावाधिकारी शांतमनु ने चुनाव प्रबंधों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी। बैठक में हिस्सा लेने के बाद एसपी अवंतीपोर मुहम्मद जाहिद और एएसपी पुलवामा चंदन कुमार वापस अवंतीपोर की तरफ लौट रहे थे। पडगामपोरा में कार में पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने पुलिस अधिकारियेां का वाहन देखते ही स्वचालित हथियारों से फायरिंग कर दी। पुलिस दल ने खुद को बचा जवाबी फायर किया। करीब दस मिनट तक दोनों तरफ से गोलियां चलीं। कार में बैठे तीन में से दो आतंकी मारे गए। तीसरा बच निकला।

कुछ लोगों ने दावा किया है कि कार में सवार आतंकियों ने पडगामपोरा से कुछ दूरी पर पहले पुलिस वाहन का पीछा किया और फिर उसे ओवरटेक कर आगे से पुलिस वाहन पर गोलियां चलाई थी। आतंकियों का इरादा आगे से फायर करते हुए भाग निकलने का था, लेकिन नाकाम रहे। आइजीपी कश्मीर एसजेएम जिलानी ने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलवामा से अवंतीपोर लौट रहे पुलिस अधिकारियों पर पडगामपोरा में एक कार में बैठे आतंकियों ने हमला किया था जो जवाबी कार्रवाई में मारे गए हैं। आइजीपी ने बताया कि रईस काचरु की पहचान हो गई है और उसका शव उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। दूसरे आतंकी का नाम फारूक हुर्रा बताया जा रहा है। शिनाख्त के लिए उसके परिजनों को बुलाया गया है। मारे गए आतंकियों से एक एसाल्ट राइफल, एक एसएलआर राइफल, दो पाऊच, दो मैगजीन और एक ग्रेनेड मिला है। दोनों आतंकियों से बरामद एसएलआर राइफल गत वर्ष जिला पुलवामा में अल्पसंख्यकों की हिफाजत के लिए स्थापित पुलिस चौकी से शहबाज उर्फ रईस ने अपने साथियों संग लूटी थी।

chat bot
आपका साथी