नाशरी टनल के उद्घाटन को स्थगित करें : मीर

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीए मीर ने कहा कि अनंतनाग और श्रीनगर संसदीय सीट के उप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 01:55 AM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 01:55 AM (IST)
नाशरी टनल के उद्घाटन को स्थगित करें : मीर
नाशरी टनल के उद्घाटन को स्थगित करें : मीर

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीए मीर ने कहा कि अनंतनाग और श्रीनगर संसदीय सीट के उपचुनाव अतीत के चुनावों से पूरी तरह भिन्न हैं। यह पीडीपी-भाजपा की सांप्रदायिक सियासत और धर्मनिरपेक्षता के बीच मुकाबला है। उन्होंने चनैनी-नाशरी टनल के उद्घाटन को चुनाव प्रक्रिया तक स्थगित रखने का आग्रह किया है। अनंतनाग जिले के शांगस में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं की साझा बैठक में मीर ने कहा कि बीते साल जो हालात रहे हैं, कुछ लोगों ने चुनाव बहिष्कार का एलान किया है, आतंकी खतरा भी है और लोगों का सत्ताधारी पीडीपी की वादा खिलाफी के कारण भी मोहभंग हुआ है। आने वाले आठ दिनों में दक्षिण कश्मीर के सभी 16 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस व नेकां के सभी कार्यकर्ताओं को मिलेंगे। मीर ने पीडीपी पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि मतदाताओं को लालच दिया जा रहा है। हमने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह आम मतदाताओं को इन बातों से आगाह करें और उन्हें सत्ताधारी दल की दल-बल-पैसे के हथकंडों से बचाएं। उन्होंने दो अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता को चनैनी-नाशरी टनल समर्पित किए जाने पर भी एतराज जताया। उन्होंने कहा कि यह सुरंग जल्द खुलनी चाहिए,यह हम सभी चाहते हैं। अब इसका उदघाटन 15 अप्रैल या चुनाव प्रक्रिया के संपन्न होने तक स्थगित किया जाना चाहिए। दो अप्रैल को इसके उदघाटन का कश्मीर में जारी दो संसदीय सीटों की उपचुनाव प्रक्रिया पर असर हो सकता है।

chat bot
आपका साथी