विद्यार्थियों ने श्रीनगर-लेह हाईवे को किया जाम

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : स्कूल में अध्यापकों की कमी को दूर करने की मांग को लेकर गांदरबल जिले के गुंड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 01:00 AM (IST)
विद्यार्थियों ने श्रीनगर-लेह हाईवे को किया जाम
विद्यार्थियों ने श्रीनगर-लेह हाईवे को किया जाम

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : स्कूल में अध्यापकों की कमी को दूर करने की मांग को लेकर गांदरबल जिले के गुंड इलाके स्थित सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने श्रीनगर-लेह राजमार्ग को कई घंटों तक बंद रख प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से अध्यापकों की नियुक्ति जल्द करने की मांग की।

शनिवार को गुंड के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों ने श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर पहुंच कर धरना दिया। उनका आरोप था कि सरकार स्कूल में अध्यापकों की कमी को दूर करने के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि हायर सेकेंडरी स्कूल में मात्र सात अध्यापक हैं, जबकि विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से स्कूल में कम से कम 20 अध्यापक होने चाहिए। अध्यापकों की कमी से उनकी शिक्षा प्रभावित हो रही है। उन्होंने शिक्षा मंत्री से फौरन मामले में हस्तक्षेप कर अध्यापकों की नियुक्ति करने की मांग की। इस बीच मार्ग पर घंटों यातायात बाधित रहने से वाहन चालकों व यात्रियों को परेशानियों का समाना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी