वादी में हल्की बर्फबारी से ठंड बढ़ी

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : वादी के उच्च पर्वतीय इलाकों में गत बुधवार से जारी हल्की बर्फबारी शुक्रवार को

By Edited By: Publish:Sat, 18 Feb 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 18 Feb 2017 01:00 AM (IST)
वादी में हल्की बर्फबारी से ठंड बढ़ी
वादी में हल्की बर्फबारी से ठंड बढ़ी

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : वादी के उच्च पर्वतीय इलाकों में गत बुधवार से जारी हल्की बर्फबारी शुक्रवार को भी जारी रही। निचले इलाकों में बारिश होने से दिन के तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ गई है। अलबत्ता, न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से ऊपर बने रहने से रात में ठंड का प्रकोप कम हो गया है।

मौसम विभाग की मानें तो अगले चौबीस घंटों के दौरान मौसम के मिजाज तीखे रहेंगे। गौरतलब है कि गत बुधवार को वादी में मौसम के मिजाज बिगड़ गए थे। गुलमर्ग समेत सभी ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई थी। शुक्रवार दिनभर रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। वहीं, निचले इलाकों में वीरवार देर रात हल्की बारिश हुई। श्रीनगर और इससे सटे इलाकों में तो दिन में बारिश नहीं हुई, लेकिन आसमान घने बादलों से ढका रहा। बारिश व बर्फबारी से अधिकतम तापमान में कमी आई है, जिससे दिन में ठंड बढ़ गई है। न्यूनतम तापमान के जमाव बिंदु के ऊपर जाने से रात में ठंड का प्रकोप काफी हद तक कम हो गया है।

श्रीनगर में अधिकतम तापमान 7.2 जबकि न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पहलगाम में न्यूनतम तापमान 0.7 जबकि गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

chat bot
आपका साथी