हाईवे जाम की गाज तीन ट्रैफिक अधिकारियों पर पड़ी

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक कुप्रबंधन के चलते एसएसपी समेत

By Edited By: Publish:Mon, 23 Jan 2017 02:05 AM (IST) Updated:Mon, 23 Jan 2017 02:05 AM (IST)
हाईवे जाम की गाज तीन ट्रैफिक अधिकारियों पर पड़ी
हाईवे जाम की गाज तीन ट्रैफिक अधिकारियों पर पड़ी

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक कुप्रबंधन के चलते एसएसपी समेत तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। राज्य के इतिहास में यह पहला मौका है जब यातायात कुप्रबंधन का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों पर एक साथ कार्रवाई की है। पुलिस महानिदेशक शेषपाल वैद ने एसएसपी ट्रैफिक हाईवे, डिप्टी एसपी ट्रैफिक बनिहाल और कुलगाम को अटैच कर दिया है। साथ ही इनके खिलाफ जाच के आदेश दिए गए हैं।

बता दें कि कश्मीर की जीवन रेखा कहलाने वाला श्रीनगर-जम्मू एनएच करीब 300 किलोमीटर लंबा हैं।

इसलिए हुई कार्रवाई : हाईवे पर बनिहाल-काजीगुंड के बीच 20 और 21 जनवरी को भारी जाम की शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई। दो दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। कई वाहन जो शुक्रवार को कश्मीर से जम्मू के लिए रवाना हुए थे शनिवार देर शाम गए तक पत्नीटॉप में ही फंसे हुए थे। जो वाहन शनिवार की सुबह जम्मू से श्रीनगर के लिए आए थे वह रात दस बजे तक पत्नीटॉप और रामबन के बीच ही फंसे हुए थे।

इन पर हुई कार्रवाई : एसएसपी नेशनल हाईवे संजय कोतवाल, डीएसपी नेशनल हाईवे बनिहाल निहार रंजन और डीएसपी नेशनल हाईवे कुलगाम सफदर हमीद हसन सामून को उनके पद से हटाते हुए डीआइजी दक्षिण कश्मीर के कार्यालय में अटैच कर दिया है। तीनों अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि हाईवे पर वाहनों के जाम से आम लोगों को पेश आ रही दिक्कतों और वाहनों के आवागमन को सुचारु बनाने में नाकाम रहने पर पुलिस महानिदेशक डॉ. एसपी वैद ने ये कार्रवाई की है।

सर्दियों में अक्सर बंद रहता है राजमार्ग : हिमपात और बारिश के चलते श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग सर्दियों में अक्सर बंद रहता है। कश्मीर में काजीगुंड से जवाहर सुरंग और जम्मू सूबे मे जवाहर सुरंग-बनिहाल-रामबन-पत्नीटॉप के हिस्से में हिमपात व भूस्खलन के चलते सड़क पर वाहनों का आवागमन रोक दिया जाता है। फिर मौसम में सुधार के अनुरूप ही राजमार्ग पर एकतरफा यातायात को अनुमति देते हुए निर्धारित समयावधि में ही वाहनों को छोड़ा जाता है।

इनको सौंपी जिम्मेदारी

एसपी रामबन रंदीप कुमार को एसएसपी ट्रैफिक हाईवे, एसडीपीओ बनिहाल रफीक चौधरी को डिप्टी एसपी ट्रैफिक बनिहाल और एसडीपीओ काजीगुंड खालिद मंजूर को डिप्टी एसपी ट्रैफिक कुलगाम का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।

chat bot
आपका साथी