श्रीनगर-जम्मू हाईवे एक तरफा रहा खुला

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : जवाहर सुरंग के निकट बर्फबारी के कारण लगातार तीन दिन बंद रहने के बाद श्रीन

By Edited By: Publish:Fri, 20 Jan 2017 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2017 06:10 PM (IST)
श्रीनगर-जम्मू हाईवे  एक तरफा रहा खुला
श्रीनगर-जम्मू हाईवे एक तरफा रहा खुला

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : जवाहर सुरंग के निकट बर्फबारी के कारण लगातार तीन दिन बंद रहने के बाद श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग वीरवार को एकतरफा यातायात के लिए खोल दिया गया। हजारों छोटे-बड़े वाहन जम्मू से श्रीनगर की तरफ रवाना हुए। उधर, जम्मू में मौसम साफ रहा। खिलकर धूप भी निकली।

गौरतलब है कि हाईवे को सोमवार वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया था। मार्ग के विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों गाड़ियां फंस गई थी। बुधवार दोपहर बाद मौसम में हुए सुधार के साथ बीकन कर्मचारियों ने मार्ग पर से बर्फ हटा इसे यातायात योग्य बनाया। उसके बाद यातायात विभाग ने मार्ग पर फंसे वाहनों को गंतव्यों की तरफ रवाना कर दिया। वीरवार सुबह मौसम में सुधार के चलते हाईवे को एक तरफा यातायात के लिए खोल दिया। वाहनों को जम्मू से श्रीनगर की तरफ आने की अनुमति दी गई। यातायात पुलिस अधीक्षक फयाज अहमद ने कहा कि वाहन बिना किसी बाधा से श्रीनगर पहुंचते रहे। वीरवार शाम 5 बजे तक तकरीबन 1600 छोटे बड़े वाहन जम्मू से श्रीनगर पहुंच गए थे। मौसम ठीक रहने की सूरत में शुक्रवार को हाईवे एक तरफा यातायात के लिए खुला रहेगा। वाहनों को श्रीनगर से जम्मू की तरफ रवाना होने की अनुमति दी जाएगी। मौसम में सुधार के साथ हवाई यातायात भी बहाल हो गया। श्रीनगर हवाई अड्डे से शेड्यूल की गई सारी उड़ानों का आवागमन सुचारु ढंग से होता रहा। वहीं वीरवार को वादी के ऊपरी इलाकों में धीरे-धीरे से हलकी बर्फबारी व बारिश होती रही। निचले इलाकों में मौसम शुष्क रहा। श्रीनगर व साथ सटे इलाकों में भी दिनभर मौसम शुष्क रहा। दोपहर बाद हलकी सी धूप भी निकल आई जिससे ठंड का प्रकोप थोड़ा सा कम हो गया। श्रीनगर में दिन का अधिकतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस, जबकि रात का न्यूनतम तापमान -3.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -6.2 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम का न्यूनतम तापमान -4.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम में हुए सुधार से अधिकांश इलाकों में ठप पड़ी बिजली, पानी तथा संचार सेवाएं बहाल की गई। सड़कों पर जमा बर्फ को हटा जिले मुख्यालयों से कटे पड़े कई इलाकों का संपर्क भी बहाल हो गया।

बता देते हैं कि मौसम विभाग ने 22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने की संभावना जता वादी में सामान्य से बर्फबारी की भी संभावना जताई है। विभाग के अनुसार विक्षोभ का प्रभाव 26 जनवरी तक रहेगा। उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमस्खलन का खतरा बरबर बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी