पेट्रोल से बम हमला करने वाले छह युवक गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : पुलिस ने वीरवार को गांदरबल के कंगन में एक स्कूल पर पेट्रोल बम से हमले में शा

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 01:51 AM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 01:51 AM (IST)
पेट्रोल से बम हमला करने  वाले छह युवक गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : पुलिस ने वीरवार को गांदरबल के कंगन में एक स्कूल पर पेट्रोल बम से हमले में शामिल छह युवकों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस बीच, स्थानीय अदालत ने स्कूल जलाने की वारदात में लिप्त मुख्य आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। गांदरबल के डीएसपी मुख्यालय डॉ. रमीज ने लार थाना प्रभारी सईद जुनैद संग पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 29 नवंबर को गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मनिगाम में शरारती तत्वों ने हमला करते हुए दो पेट्रोल बम फेंके थे। उस समय वहां 12वीं की बोर्ड परीक्षा चल रही थी। स्कूल परिसर के एक हिस्से में सेना द्वारा सद्भावना अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम भी चल रहा था। डीएसपी ने बताया कि हालांकि हमले में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन तनाव फैल गया था। हमले के बाद शरारती तत्व भाग निकले थे। उन्हें पकड़ने के लिए जांच शरू करते हुए संदिग्ध तत्वों की गतिविधियों की निगरानी शुरू की गई और दो युवक हत्थे चढ़ गए। उनसे जब पूछताछ हुई तो उन्होंने अपे चार अन्य साथियों के नाम भी बताए। इन सभी को पकड़ लिया गया। फिलहाल, इनसे पूछताछ जारी है ताकि इस पूरी साजिश का खुलासा हो सके। इस बीच, जिला प्रिंसिपल सेशन जज गांदरबल राजा शुजात अली ने मिडिल स्कूल की इमारत जलाने की साजिश के सूत्रधार मुहम्मद यासिर मखदूमी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। यासिर की दुदरहामा गांदबरल में दवा दुकान है। वह पत्थरबाजी और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में भी लिप्त रहा है। उन्होंने सरकारी पक्ष और बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद कहा कि स्कूल जलाने में यासिर की भूमिका स्पष्ट है। ऐसे व्यक्ति को जमानत नहीं दी जा सकती।

chat bot
आपका साथी